इस कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, 6 साल में तीन गुना राजस्व बढ़ने का है अनुमान
- 30 सितंबर 2024 को शेयर 826.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 448 रुपये के निचले स्तर पर थी। यह दोनों ही भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।
Praj Industries Share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी- प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर में करीब 18 फीसदी की तेजी रही और भाव 807 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 781.30 रुपये थी। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 15.59% उछलकर बंद हुआ। 30 सितंबर 2024 को शेयर 826.70 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 448 रुपये के निचले स्तर पर थी। यह दोनों ही भाव शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो है।
कंपनी का अनुमान
दरअसल, शुक्रवार को प्राज इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह 2030 तक तीन गुना राजस्व वृद्धि देख रही है। बायोएनर्जी बिजनेस के अध्यक्ष अतुल मुले ने कहा कि कंपनी निर्यात बढ़ाने पर भी ध्यान देगी। अतुल मुले ने आगे कहा- प्राज का वर्तमान राजस्व सालाना 3400 करोड़ रुपये के करीब है और हमारा लक्ष्य वर्ष 2030 तक 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है। वर्तमान में निर्यात का हिस्सा लगभग 29% है। इसे आगे बढ़ते हुए हम 2030 तक इसे 50% तक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
क्या है संभावनाएं
प्राज इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने कहा कि इस निवेश प्रोत्साहन से संयंत्रों की स्थापना के लिए मॉड्यूलराइजेशन समाधानों की महत्वपूर्ण मांग बढ़ने की संभावना है। प्राज इंडस्ट्रीज ने कहा कि उसने मॉड्यूलराइजेशन में क्षमताएं विकसित की हैं और लगभग 400 करोड़ रुपये के निवेश से कर्नाटक के मैंगलोर में 123 एकड़ की विनिर्माण सुविधा स्थापित की है। प्रमोद चौधरी ने कहा कि यह फैसलिटीज प्रति वर्ष 2,000-2,500 करोड़ रुपये का राजस्व दे सकती है। बता दें कि कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 32.81 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की बात करें तो 67.19 फीसदी हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।