एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांट रही यह कंपनी, 5 साल में दिया है 27000% रिटर्न
- शुक्रवार को अपनी बैठक में कंपनी बोर्ड ने 1:10 स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि का ऐलान किया। इसकी रिकॉर्ड तिथि 6 दिसंबर 2024 है। इस बैठक के बीच शुक्रवार को यह शेयर ₹2101 के स्तर पर था।
Eraaya Lifespaces share: साल 2024 में ऑटो सेक्टर कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक कंपनी- एराया लाइफस्पेस है। इस कंपनी के शेयर ने YTD अवधि में 1700 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, लंबी अवधि में यह रिटर्न 27000 प्रतिशत से ज्यादा का रहा है। चूंकि हाल के वर्षों में स्टॉक की कीमत में काफी वृद्धि हुई है ऐसे में कंपनी के प्रमोटरों ने पहली बार स्टॉक स्प्लिट यानी विभाजन का फैसला किया है। शुक्रवार को अपनी बैठक में कंपनी बोर्ड ने 1:10 स्टॉक विभाजन के लिए रिकॉर्ड तिथि का ऐलान किया। इसकी रिकॉर्ड तिथि 6 दिसंबर 2024 है। इस बैठक के बीच शुक्रवार को यह शेयर ₹2101 के स्तर पर था। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर बंद हुआ।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से क्या कहा
भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों से एराया लाइफस्पेस ने कहा- 19 अक्टूबर, 2024 को हुई बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय और उसके बाद शेयरधारकों की मंजूरी के अनुसार स्टॉक विभाजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि सूचित की गई। यह रिकॉर्ड तिथि 6 दिसंबर है। बता दें कि विभाजन प्रस्ताव के तहत निवेशकों को एक के बदले 10 शेयर दिए जाएंगे। आमतौर पर कंपनियां शेयरों की कीमत को आकर्षक बनाने के लिए यह फैसला लेती हैं।
कब कितना रिटर्न
पिछले छह महीनों में एराया लाइफस्पेस के शेयर में 175 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। मल्टीबैगर स्टॉक 2024 में 1700 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया, जबकि एक वर्ष में यह 2850 प्रतिशत से अधिक बढ़ा था। पांच साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 27,600 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹3169 है, जबकि इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹69.59 है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी के 35.17 फीसदी शेयर हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।