Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़anupam mittal takes a dig at zomato deepinder goyal creates job role detail is here

जो मेरे दोस्त को भुगतान नहीं कर सकते... जोमैटो CEO के 'जॉब' पोस्ट पर अनुपम का तंज

  • ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने‘चीफ ऑफ स्टाफ’ (कार्मिक प्रमुख) पद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आवेदन मांगे थे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:21 AM
share Share

जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल के चीफ ऑफ स्टाफ पद के लिए हायरिंग पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। दरअसल, इस पद के लिए कंपनी ने कैंडिडेट्स से फीडिंग इंडिया को 20 लाख रुपये दान करने और पहले साल बिना वेतन के काम करने के लिए कहा था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने भी मजाकिया लहजे में दीपिंदर गोयल के हायरिंग पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा अनुपम मित्तल ने

शार्क टैंक शो के जज अनुपम मित्तल ने भी एक हायरिंग पोस्ट को साझा किया है। उन्होंने लिखा, "वे सभी जो मेरे दोस्त दीपी यानी दीपिंदर गोयल को 20 लाख रुपये का भुगतान नहीं कर सकते, कृपया मुझे अपना आवेदन भेजें। मैं एक चीफ ऑफ स्टाफ की भी तलाश कर रहा हूं। हालांकि मुझे नहीं पता कि कोई क्या करता है। मैं चाहता हूं कि यह आपका पहला असाइनमेंट हो। उपयुक्त उम्मीदवार को पहले ही दिन रकम स्वीकार करना है। इसके अलावा अपना बायोडाटा भेजना होगा। वहीं, एचआर के प्रोसेस से गुजरना होगा। वहीं, पोस्ट के लिए 6 महीने तक चीफ ऑफ व्हाट बने रहना होगा। अनुपम मित्तल ने आगे लिखा कि दिलचस्पी रखते हैं तो ChiefOfWhat@peopleinteractive.in पर लिखें और उम्मीद है कि मैं अपना मन नहीं बदलूंगा। बता दें कि दीपिंदर गोयल और अनुपम मित्तल, दोनों ही एक साथ शार्क टैंक शो को जज कर चुके हैं।

क्या है मामला

दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने‘चीफ ऑफ स्टाफ’ (कार्मिक प्रमुख) पद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आवेदन मांगे थे। इसमें उन्होंने आवेदकों से पहले साल के लिए 20 लाख रुपये मांगे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि लोगों से 20 लाख रुपये वसूलना कभी भी योजना का हिस्सा नहीं था। उन्होंने उम्मीद जताई कि नौकरी पाने के लिए कंपनी को भुगतान करना इस दुनिया में चलन नहीं बनेगा।

18000 से अधिक लोगों का आवेदन

दीपिंदर गोयल का दावा है कि इस पद के लिए 18,000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। इसके साथ ही उन्होंने आवेदन बंद करने की घोषणा भी की। गोयल ने लिखा- हम उन अधिकांश आवेदनों को अस्वीकार कर देंगे, जिनके पास पैसा है, या जिन्होंने पैसे के बारे में बात भी की है। हमें प्राप्त हुए आवेदनों की मात्रा से हम वास्तविक इरादे और सीखने की मानसिकता का पता चलेगा। गोयल ने कहा कि लोगों से 20 लाख रुपये वसूलना कभी भी योजना का हिस्सा नहीं था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें