एयरपोर्ट संचालन को समझौता नहीं किया गया, केन्या विवाद पर अडानी समूह की सफाई
- शेयर बाजारों ने गौतम अडानी पर अमेरिका में अभियोग लगाए जाने के बाद केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो द्वारा खरीद प्रक्रिया को रद्द करने के बारे में आ रही खबरों की सच्चाई जाननी चाही थी।
अरबपति गौतम अडानी के समूह ने केन्या द्वारा 2.5 अरब डॉलर से अधिक के डील रद्द करने की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। अडानी समूह ने कहा कि केन्या के मुख्य हवाई अड्डे के संचालन के लिए कोई बाध्यकारी समझौता नहीं किया गया है। अडानी समूह ने शेयर बाजारों द्वारा भेजे गए नोटिसों का जवाब देते हुए यह बात कही।
शेयर बाजार ने मांगी थी जानकारी
शेयर बाजारों ने गौतम अडानी पर अमेरिका में अभियोग लगाए जाने के बाद केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो द्वारा खरीद प्रक्रिया को रद्द करने के बारे में आ रही खबरों की सच्चाई जाननी चाही थी। डील के तहत देश के मुख्य हवाई अड्डे का नियंत्रण अडानी समूह की कंपनी को मिलना था। हवाईअड्डा कारोबार का संचालन करने वाली अरबपति गौतम अडानी के समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि इस साल अगस्त में हवाई अड्डों के अपग्रेडेशन, आधुनिकीकरण और प्रबंधन के लिए केन्या में एक सब्सिडयरी की सब्सिडयरी कंपनी स्थापित की गई थी।
समझौते पर क्या कहा
केन्या में 30 वर्षों के लिए प्रमुख पावर ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण और संचालन के लिए पिछले महीने हस्ताक्षरित समझौते के बारे में गौतम अडानी समूह ने प्रतिक्रिया दी। समूह ने कहा कि यह परियोजना सेबी के प्रकटीकरण नियमों के दायरे में नहीं आती, इसलिए इसके रद्द होने पर किसी प्रकटीकरण की आवश्यकता नहीं है।
अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा- कंपनी उक्त परियोजना के लिए संबंधित प्राधिकरण के साथ चर्चा कर रही थी, लेकिन आज तक न तो कंपनी और न ही इसकी सब्सिडयरी कंपनियों को (1) केन्या में कोई हवाई अड्डा परियोजना दी गई है, या (2) केन्या में किसी हवाई अड्डे के संबंध में कोई बाध्यकारी या निश्चित समझौता नहीं किया गया है। उसने केन्या द्वारा हवाई अड्डा सौदे को रद्द करने की खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।