woman gang raped in bihar muzaffarpur two minors and father of 2 sons are accused बिहार में युवती से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, दरिदों में दो नाबालिग और एक आरोपी 2 बच्चों का पिता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman gang raped in bihar muzaffarpur two minors and father of 2 sons are accused

बिहार में युवती से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, दरिदों में दो नाबालिग और एक आरोपी 2 बच्चों का पिता

युवती के पिता ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो नाबालिग सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि देर रात तक युवती के घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, मीनापुर, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में युवती से गैंगरेप कर बनाया वीडियो, दरिदों में दो नाबालिग और एक आरोपी 2 बच्चों का पिता

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रामपुरहरि थाने के एक गांव में मंगलवार रात करीब दस बजे शौच करने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। बुधवार सुबह वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ग्रामीणों ने तीन आरोपितों में से दो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपितों में दो नाबालिग हैं, जबकि एक आरोपित राजा कुमार दो बच्चों का पिता है।

फॉरेंसिंक की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए हैं। युवती के पिता ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि दो नाबालिग सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि देर रात तक युवती के घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई।

ये भी पढ़ें:बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को नहीं मिले सुराग;कई छात्रावासों मेंं रेड

सुबह करीब चार बजे बांसवाड़ी में हलचल होने पर लोग वहां पहुंचे तो अवाक रह गए। दो साल पहले भी राजा ने पुत्री के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी। मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि उस दौरान राजा को हिदायत देकर छोड़ दिया था। इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एएसपी सहेरियार अख्तर और पुलिस निरीक्षक कंचन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।

ये भी पढ़ें:पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप
ये भी पढ़ें:चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीटा