Bihar Parents Federation Demands Immediate Summer Vacation for Schools Amidst Scorching Heat अभिभावक महासंघ ने की स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Parents Federation Demands Immediate Summer Vacation for Schools Amidst Scorching Heat

अभिभावक महासंघ ने की स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग

मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने शिक्षा विभाग से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की मांग की है। महासंघ का कहना है कि बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है, इसलिए सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
अभिभावक महासंघ ने की स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले समेत बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजकर मुजफ्फरपुर समेत राज्य के सभी स्कूलों, प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों में तत्काल गर्मी की छुट्टी घोषित करने की मांग की है। महासंघ ने कहा है कि सुबह नौ बजे ही तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है, जिससे विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस विकट परिस्थिति में कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं।

महासंघ ने आग्रह किया है कि समय रहते राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाते हुए सभी कोटि के शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर गर्मी की छुट्टी घोषित करे, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। अभिभावक महासंघ ने कहा कि सरकार बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अविलंब आवश्यक आदेश जारी करे। इस संबंध में डीएम से भी मांग की गई है। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल का समय 11.30 बजे तक कर दिया गया है मगर बच्चों की छुट्टी के समय बीच दुपहरी होती है। यही नहीं, अब भी 70 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूलों में सभी बच्चों के लिए पर्याप्त पंखा की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बच्चे इस गर्मी में झुलस रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।