Water Crisis in Ayodhya Residents Suffer from Severe Water Shortage बोले अयोध्या:पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsWater Crisis in Ayodhya Residents Suffer from Severe Water Shortage

बोले अयोध्या:पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे

Ayodhya News - बोले अयोध्या:पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे अयोध्या।

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 15 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
बोले अयोध्या:पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे

बोले अयोध्या:पठान टोलिया के सैकड़ों लोग दो साल से साफ पानी को तरसे अयोध्या। मई माह में 40 डि.से. तापमान पहुंच चुका है। इसी के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पेयजल की भी किल्लत शुरू हो गयी हैं। हालांकि अभी पानी का जलस्तर नीचे नहीं गया है। इसके बाद भी हजारों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शहर के पठान टोलिया मोहल्ला विगत दो वर्षों पानी की दिक्कतों से जूझ रहा है। यहां 50 से अधिक घर ऐेसे हैं जहां पानी की पहुंच न के बराबर है। वहीं नीचे के इलाकों में जहां पानी पहुंच भी रहा है वहां गंदा पानी आने की शिकायतें है।

यहां नई पेयजल पाइप लाइन डाली गई है और घरों में कनेक्शन भी पहुंच गए हैं। लेकिन अभी तक पाइप लाइनों में ही पानी नहीं है। घरों में लगे नये कनेक्शन में मीटर भी लगाया गया है लेकिन यह महज शो पीस बना हुआ है। पठान टोलिया मोहल्ले की आबादी करीब दो हजार है। लेकिन यहां सौ से अधिक घरों में पानी न तो समय से मिलता है और कभी-कभी एक-एक सप्ताह तक नहीं आता। सबसे अधिक समस्या ऊंचाई वाले क्षेत्रों में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो मकान नीचे के क्षेत्रों हैं वहां पंप लगाकर पानी खींच लिया जाता है जिसके कारण ऊंचे वाले घरों में प्रेशर न होने से पानी नहीं पहुंच पाता है। लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले करीब दो साल से यूं ही बनी हुई है। जब जल कल विभाग में शिकायत की जाती है तो वहां के कर्मचारी आते हैं और कुछ काम करके चले जाते हैं। लेकिन समस्या फिर से वही बन जाती है। अमानीगंज वार्ड की पार्षद सुमन यादव के प्रतिनिधि सुनील यादव कहते हैं कि इस समस्या का प्रमुख कारण यह है कि शहर के सभी नलकूपों को प्राइवेट कम्पनी को ठेके पर दे रखा गया है। ठेकेदार लखनऊ में रहकर कागजों पर नलकूप चलाता है। कई बार नलकूप का मोटर जल जलने की समस्या आ चुकी उनकी ओर से कई बार जलकल में शिकायत की गई कि पानी का प्रेशर बहुत कम आ रहा है। लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखायी जाती है। पार्षद का कहना है कि प्रेशर की समस्या तो है ही दूसरा यह कि जब पांच छह घंटे नहीं आता है तो नलकूप बंद रहता है या खराबी आने से दिक्कत है। नलकूप का संचालन सही ढंग से नहीं होने से यह दिकक्कत है। इस्माईलगंज, खुर्दाबाद और अवधपुरी नलकूप से सप्लाई की जाती है। किसी एक नलकूप के बंद रहने से पानी नहीं आता है। जो नई पाइप लाइन 24/7 अमृत योजना के तहत नई पाइप लाइनी डाली गई है लेकिन वह अभी चालू नहीं हुई है। क्षेत्र में करीब 400 नये कनेक्शन लगे है और मीटर भी लगे हैं लेकिन यह नये नल पानी नहीं दे रहे हैं। बीच-बीच में छह से आठ घंटे पानी नहीं आता। जलकल से शिकायत की गई। चेक होता फिर चालू होता है लेकिन फिर खराब हो जाता है। नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शहर के लगभग सभी वार्डों में आ रही है पानीं न मिलने की समस्या: शहर के स्वामी विवेकानंद वार्ड अन्तर्गत दाल मंडी मोहल्ले के पिछले हिस्से में पेयजल की आपूर्ति में समस्या आ रही है। यहां विगत 15 दिनों से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। पार्षद हरीकिशन का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में जलकल के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को अवगत कराया है। उन्हें बताया कि क्षेत्र के कई घरों में पानी की आपूर्ति समय से नहीं हो रही है। जवाब यही मिलता है कि उपरोक्त समस्या को शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि इंटरकनेक्शन चेक करने के लिए कहा गया है। लेकिन समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। अयोध्या धाम में डेढ़ सौ परिवारों को एक वर्ष से नहीं मिल रहा सरकारी पानी:रेलवे स्टेशन मार्ग जिसे अब क्षीरसागर पथ के नाम से जाना जाता है इसके किनारे बसे कालोनीवासियों के घरों में एक वर्ष से सरकारी पानी नही आया। समस्या से जूझ रहे परिवारों की संख्या लगभग 150 है। इसके बावजूद विभाग ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब पानी आने की उम्मीद छोड़कर ज्यादातर लोगों ने हैंड पाइप लगवा लिया है। स्थानीय निवासी अयोध्या धाम स्टेंशन से राकेश कुमार सोनकर, विनोद, बिहारी, सरकार इत्यादि बताते है कि अयोध्या धाम जंक्शन से निकलते ही सबसे पहले शक्ति नगर कोटिया मोहल्ला दिखता है। अभी एक वर्ष पहले मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान लोगों के घरों की पाइप लाइन जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ दी गई। बताया गया कि यह डक्ट बनाने के लिए किया जा रहा है। जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा सभी की पाइप फिर से जोड़ दी जाएगी लेकिन ऐसा नही हुआ। इंतजार और शिकायत करते करते महीनों बीत गए। नगर निगम के अधिकारी स्थल तक आकर देखे तक नही। लोगों की प्यास बुझाने वाले हैंडपंप खुद हैं प्यासे:भीषण गर्मी का दौर शुरु हो चुका है,लेकिन मवई ब्लाक क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझाने वाले हैंडपम्प खुद प्यासे है। क्षेत्र में विधायक सांसद निधि से लगवाए गए सरकारी हैंडपंप दर्जनों की संख्या में खराब पड़े हुए है।इनमें कई नल जर्जर हालत में पहुँचकर रिबोर कराने की कंडीशन में पहुंच गया है। ग्रामीण शिकायत भी कर रहे है,लेकिन जिम्मेदार लोग इसे ठीक कराने के लिए कोई जहमत नही उठा रहे है। साघन सहकारी समिति मैरामऊ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया उनके गांव मखदूमपुर निवासी महादेव के दरवाजे पर लगा हैंडपम्प दो वर्ष से गड़बड़ है। इसकी सूचना कई बार ब्लॉक कर्मियों को दी गई,लेकिन आज तक ठीक नही कराया जा सका। वहीं सीएचसी मवई परिसर में घुसते ही लगा सरकारी हैंडपम्प महीनों से खराब है। काजीपुर में मस्जिद के सामने लगा हुआ नल महीनों से खराब है। नमाजी आए दिन इसकी शिकायत करते है,लेकिन इसे ठीक नही कराया जा रहा। इसी गांव में हाइवे के किनारे स्थित ईदगाह समीप लगा हुआ नल दुर्गन्धयुक्त पानी दे रहा है। पूरे काजी गांव निवासी राधेश्याम की बाग में नल का पाइप चैन दोनों खराब है।संत बहरैची दास मंदिर में लगे नल की चौकी व हैंडपम्प दोनों खरब है।प्राथमिक विद्यालय पूरे काजीपुरवा में लगा सरकारी हैंडपम्प गंदा पानी उगल रहा है। रायपुर में कमलेश के दरवाजे व गुलहरिया में हवलदार के सामने लगा नल में महीनों से खराब है। सेवढारा गांव में बिरजू तेली के दरवाजे पर लगा हैंडपम्प खराब है,लोगों की प्यास बुझाने वाला ये हैंडपम्प खुद महीनों से प्यासा है। पानी बिल्कुल नही दे रहा है। अमराई गांव निवासी विंध्याचल सिंह ने बताया हमारे घर के सामने लगा नल महीनों से पानी के साथ बालू कण व पाइप का मोर्चा उगल रहा है। शिकायत किया लेकिन अभी तक उसे नही ठीक किया गया। ब्लॉक मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताविक ब्लॉक क्षेत्र में कुल 48 सौ के आस-पास सरकारी हैंडपम्प लगे हुए है, जिसमें से कई ग्राम पंचायतों में लगे लगभग सौ से अधिक हैंडपंप खराब है, जिसमें से दो दर्जन हैंडपंप ऐसे है जो रिबोर कंडीशन में पहुंच गये है। इस बावत एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा ने बताया है कि सभी सचिवों को खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने के लिए निर्देश दिया गया है। बोले जिम्मेदार: अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला का इस बारे में कहना है कि गर्मी में मोटर अधिक जलती है, उसे 24 घंटे में उसे बदलवाने की व्यवस्था की गई है। तब तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाती है। पठान टोलिया मोहल्ले में अगर पानी का प्रेशर कम आने की शिकायत है तो उसे दुरुस्त करा दिया जाएगा। जब रोड बन रही थी तभी यह समस्या थी। लेकिन अब रोड बन गई है अब वहां कोई समस्या पानी की नहीं हैं। बोले जिम्मेदार: अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला का इस बारे में कहना है कि गर्मी में मोटर अधिक जलती है, उसे 24 घंटे में उसे बदलवाने की व्यवस्था की गई है। तब तक टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जाती है। पठान टोलिया मोहल्ले में अगर पानी का प्रेशर कम आने की शिकायत है तो उसे दुरुस्त करा दिया जाएगा। जब रोड बन रही थी तभी यह समस्या थी। लेकिन अब रोड बन गई है अब वहां कोई समस्या पानी की नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।