अनाज की बोरियां चोरी करते तीन चोर पकड़ पुलिस को सौंपे
Muzaffar-nagar News - बीती रात किसान सचिन के घर से चोरों ने अनाज भरी बोरियां चुराने की कोशिश की। किसान की आंख खुलने पर उसने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तीनों चोरों को पकड़कर उनकी धुनाई की गई और पुलिस को सौंप दिया...

बीती रात किसान के घर से अनाज से भरी बोरियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़े ग्रामीणों ने चोरों की जबरदस्त धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेत्तानगला में बीती रात किसान सचिन पुत्र वेदपाल अपने घेर में सो रहा था तभी तीन चोर किसान की घेर की दीवार फांदकर अनाज से भरी बोरियां चोरी करने लगे। किसान की आंख खुलने पर उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़कर धुनाई करने के बाद छपार पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि एक दिन पहले भी हमने कई अनाज से भरी बोरियां चोरी की थी और गांव के ही एक परचून व्यापारी को सस्ते दामों में बेची थी।
पुलिस ने चोरी किया गया अनाज परचून दुकानदार से भी बरामद कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।