Thieves Caught Stealing Grain from Farmer s Home Beaten and Handed Over to Police अनाज की बोरियां चोरी करते तीन चोर पकड़ पुलिस को सौंपे, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsThieves Caught Stealing Grain from Farmer s Home Beaten and Handed Over to Police

अनाज की बोरियां चोरी करते तीन चोर पकड़ पुलिस को सौंपे

Muzaffar-nagar News - बीती रात किसान सचिन के घर से चोरों ने अनाज भरी बोरियां चुराने की कोशिश की। किसान की आंख खुलने पर उसने शोर मचाया, जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तीनों चोरों को पकड़कर उनकी धुनाई की गई और पुलिस को सौंप दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 15 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
अनाज की बोरियां चोरी करते तीन चोर पकड़ पुलिस को सौंपे

बीती रात किसान के घर से अनाज से भरी बोरियां चुराते हुए रंगे हाथों पकड़े ग्रामीणों ने चोरों की जबरदस्त धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। छपार थाना क्षेत्र के गांव रेत्तानगला में बीती रात किसान सचिन पुत्र वेदपाल अपने घेर में सो रहा था तभी तीन चोर किसान की घेर की दीवार फांदकर अनाज से भरी बोरियां चोरी करने लगे। किसान की आंख खुलने पर उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तीनों चोरों को मौके पर ही पकड़कर धुनाई करने के बाद छपार पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि एक दिन पहले भी हमने कई अनाज से भरी बोरियां चोरी की थी और गांव के ही एक परचून व्यापारी को सस्ते दामों में बेची थी।

पुलिस ने चोरी किया गया अनाज परचून दुकानदार से भी बरामद कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।