Health Minister Accuses Rahul Gandhi of Negative Politics and Chaos in Bihar जंगलराज वालों के साथी राहुल अराजकता के पर्याय : मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsHealth Minister Accuses Rahul Gandhi of Negative Politics and Chaos in Bihar

जंगलराज वालों के साथी राहुल अराजकता के पर्याय : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राहुल गांधी पर नकारात्मक राजनीति और अराजकता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रयास विफल हो चुके हैं और राहुल गांधी प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन कर अव्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
जंगलराज वालों के साथी राहुल अराजकता के पर्याय : मंगल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरोप लगाया है कि जंगलराज वालों के साथी राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति और अराजकता के पर्याय हैं। दरभंगा में उन्होंने कांग्रेस के कथित शिक्षा न्याय संवाद जैसे फ्लॉप शो की विफलता को छुपाने के लिए विरोध का ड्रामा किया। प्रशासनिक आदेश की अवहेलना कर राहुल गांधी द्वारा अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश निंदनीय है। श्री पांडेय ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के गरिमामय पद पर होने के बावजूद राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति से शोहरत बटोरना चाहते हैं। दरभंगा जिला प्रशासन ने डॉ. आंबेडकर छात्रावास की जगह टाउन हॉल में कार्यक्रम करने की अनुमति दी थी, मगर अपेक्षित संख्या नहीं जुटने और जनता द्वारा नकारे जाने की वजह से उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा रोकने के बावजूद छात्रावास जाने की जिद की।

सेना के शौर्य पर सवाल उठाने, चौकीदार चोर है का नारा लगाकर निर्वाचित प्रधानमंत्री का अपमान करने और तुष्टीकरण के लिए देशविरोधियों, घुसपैठियों का साथ देने वाले राहुल गांधी और उनकी पार्टी लाख कोशिश कर लें, इस बार बिहार की जनता कांग्रेस का खाता नहीं खुलने देगी। जंगलराज वालों की सहयोगी कांग्रेस को बिहार की जनता वर्षों पहले अपने चित्त से उतार चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।