Youth Assaulted Over Car Removal Dispute in Hapur Police Investigate कार हटाने को कहने पर युवक पर किया जानलेवा हमला, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Assaulted Over Car Removal Dispute in Hapur Police Investigate

कार हटाने को कहने पर युवक पर किया जानलेवा हमला

Hapur News - घायल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्तीपीड़ित की बाइक और मोबाइल फोन तोड़ा कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा हापुड़ संवाददाता। क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 15 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
कार हटाने को कहने पर युवक पर किया जानलेवा हमला

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास कार हटाने के विवाद में कुछ युवकों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने युवक की बाइक व मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद मेरठ के गांव ढिडांला निवासी अंकित कुमार ने बताया कि वह असौड़ा स्थित का कंपनी में नौकरी करता है। 11 मई की रात लगभग पौने 12 बजे वह बाइक पर सवार होकर खाने खाने के लिए अपनी बहन के यहां मोहल्ला आदर्शनगर कॉलोनी जा रहा था।

मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास कुछ युवक कार लेकर खड़े थे। उसने युवकों से कार को हटाने को कहा तो आरोपियों ने लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित की बाइक व मोबाइल को भी तोड़ दिया । मारपीट में पीड़ित की आंख पर गंभीर चोट आई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों में मोहल्ला आदर्शनगर कालोनी निवासी सोनू व रोहन हैं। पीड़ित ने मारपीट की सूचना अपनी बहन को दी थी। सूचना पर उनकी बहन व बहनोई मौके पर पहुंचे थे। जिन्हें देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर सोनू, रोहन व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।