man shot shopkeeper when he demands money of tea and cigarette in patna चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीट कर किया अधमरा; पटना में बवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman shot shopkeeper when he demands money of tea and cigarette in patna

चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीट कर किया अधमरा; पटना में बवाल

दुकानदार सोहन का कहना है कि पप्पू व अन्य ने उसकी दुकान पर चाय पीकर सिगरेट लिया। इसका पैसा मांगने पर पप्पू और उसके साथी गुस्से में आ गए। फिर कट्टा लेकर उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह जख्मी हो गया । इस दौरान लोगों ने पप्पू को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 15 May 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीट कर किया अधमरा; पटना में बवाल

बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां सकसोहरा थाने के लछुचक एनएच पर स्थित दुकान में सिगरेट और चाय का पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार सोहन कुमार को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी है। वहीं, आसपास के लोगों ने गोली मारने वाले बदमाश को पकड़कर ईंट-पत्थर से मारकर अधमरा कर दिया। उसकी पहचान हरदयाल बिगहा निवासी नगीना यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है। उसे गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुकानदार सोहन का कहना है कि पप्पू व अन्य ने उसकी दुकान पर चाय पीकर सिगरेट लिया। इसका पैसा मांगने पर पप्पू और उसके साथी गुस्से में आ गए। फिर कट्टा लेकर उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह जख्मी हो गया । इस दौरान लोगों ने पप्पू को पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 6500 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति, कितने अंकों की होगी परीक्षा; जाने
ये भी पढ़ें:बिहार के जनजातीय समूह को अब मिलेगा पक्का मकान, पीएम जन-मन योजना होगी लागू

घटनास्थल पर पुलिस को खोखा, गोली और पिस्तौल मिली है। जख्मी आरोपित पप्पू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है। बाढ़ एसडीपीओ दो अभिषेक कुमार ने बताया कि चाय पीने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। आरोपित को इलाज के बाद जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को नहीं मिले सुराग;कई छात्रावासों मेंं रेड