Dengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day Health Department Takes Action डेंगू पर जागरुकता ही सबसे बड़ी दवा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDengue Awareness Campaign Launched on National Dengue Day Health Department Takes Action

डेंगू पर जागरुकता ही सबसे बड़ी दवा

Shahjahnpur News - डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को सावधानी बरतने और घरेलू सफाई के उपाय बताने में जुटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू पर जागरुकता ही सबसे बड़ी दवा

डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए केवल दवाएं नहीं, जनजागरुकता सबसे बड़ा हथियार है। इसी कड़ी में 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जिलेभर में ‘रहें चौकन्ने थीम के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें 15 ब्लॉकों में घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के उपाय समझा रही हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, बर्तन या टायर आदि खुले में न छोड़ें, और कूलर या टंकियों को नियमित अंतराल पर साफ करें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, आशा और एएनएम कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हैं।

सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स मुफ्त मिलेंगी मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में जल्द ही एफेरेसिस यूनिट की स्थापना होगी। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया है। यूनिट चालू होने पर गंभीर डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स मुफ्त दी जा सकेंगी। इससे मरीजों को महंगे निजी ब्लड बैंकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। जांच रिपोर्ट में पारदर्शिता, निगरानी सख्त हाल ही में कुछ अस्पतालों द्वारा प्लेटलेट्स की रिपोर्टिंग में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सीएमओ कार्यालय ने सभी निजी अस्पतालों से डेंगू मरीजों की सूची और इलाज का ब्योरा मांगा है। अब हर रिपोर्ट की ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य की जा रही है। स्कूलों में भी चलेगा जागरुकता अभियान बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी बच्चों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी जाए। पोस्टर, स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि गांवों में फॉगिंग और एंटी लार्वा स्प्रे अभियान की प्रगति की रिपोर्ट रोजाना सीएमओ को सौंपें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।