man shot dead in patna naubatpur police suspect supari killing पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman shot dead in patna naubatpur police suspect supari killing

पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वारदात को अंजाम सुपारी किलरों से दिलवाया गया है। घटना का मास्टरमाइंड कोई और है। पुलिस सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर मास्टरमाइंड और सुपारी किलरों को पकड़ने में जुटी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नौबतपुर/पटनाThu, 15 May 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
पटना में सुपारी किलिंग, घर में बैठे युवक को गोलियों से भून कर भागे किलर; हड़कंप

पटना से सटे नौबतपुर के चिरौरा गांव में बुधवार शाम दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। एक-एक कर शूटरों ने प्रशांत कुमार को आठ गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। चिरौरा गांव निवासी अमरेंद्र शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत की हत्या की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी, डीएसपी-2 दीपक कुमार व अन्य पुलिसकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात की छानबीन शुरू कर दी। प्रशांत पर नौबतपुर थाने में पूर्व से भी कई मामले दर्ज हैं।

आपसी वर्चस्व सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। फुलवारीशरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने बताया कि घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलवाया गया था। मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार गांव के ही एक शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीटा

प्रशांत अपने मित्र विशाल कुमार के घर पर दलान में बैठे थे। इसी क्रम में मोटरसाइकिल से दो अपराधी मौके पर पहुंचे और ताबड़तोड़ उन्हें कई गोलियां दाग दीं। विशाल कुमार की मां मंजू सिन्हा ने बताया कि अपराधियों द्वारा प्रशांत कुमार पर छह से सात गोलियां मारी गई हैं। अपराधी उनके बेटे विशाल कुमार की भी हत्या करना चाहते थे। लेकिन विशाल के विरोध करने पर अपराधियों ने उसके गले की चेन छीन ली और भाग निकले।

पहले से प्रशांत के पीछे लगे थे शूटर

जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि पहले से ही प्रशांत के पीछे शूटर लगे थे। इस घटना में अपराधियों ने लाइनर से प्रशांत की खबर ली। फिर मौका हाथ लगते ही उन्हें गोलियों से भून डाला गया।

कॉट्रैक्ट किलर का हुआ इस्तेमाल

प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि वारदात को अंजाम सुपारी किलरों से दिलवाया गया है। घटना का मास्टरमाइंड कोई और है। पुलिस सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर मास्टरमाइंड और सुपारी किलरों को पकड़ने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:बीएन कॉलेज में किसने की बमबाजी, पुलिस को नहीं मिले सुराग;कई छात्रावासों मेंं रेड