विद्यार्थियों को लर्निंग साइंस व राइटिंग प्रति. से बनाया जागरूक
Muzaffar-nagar News - विद्यार्थियों को लर्निंग साइंस व राइटिंग प्रति. से बनाया जागरूक विद्यार्थियों को लर्निंग साइंस व राइटिंग प्रति. से बनाया जागरूकविद्यार्थियों को लर्निं

भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून के तत्वाधान में एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में लर्निंग साइंस वाया स्टैर्ण्ड राइटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारम्भ भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून से रिसोर्स पर्सन पूनम वत्स, प्रबन्धक सन्दीप कुमार, प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय एवं संचालक अनिल शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। इसमें विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और विज्ञान विषय से संबंधित विविध विषयों पर सुंदर एवं तथ्यपूर्ण लेख प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा देहरादून से रिसोर्स पर्सन पूनम वत्स ने बताया कि यह संस्था उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करती है, उन्होने हॉलमार्क, अनिवार्य रजिस्ट्रेशन, इको मार्क, मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन स्कीम एवं आईएसआई मार्क के साथ ही विभिन्न प्रकार के लिंक एवं एप के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गयी।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जागृत करना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना तथा लेखन कौशल को बढ़ावा देना था। कार्यशाला को सफल बनाने में रेनू चौधरी, ज्योति, अंकिता बत्रा, अर्चना राठी, प्रभा यादव, आदित्य कुमार, अंकित खेरवाल, अर्पित चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।