नीतीश कुमार से उर्जावान सीएम कौन, विजय चौधरी ने थका हुआ बयान पर तेजस्वी को दिया करारा जवाब
- विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा उर्जवान मुख्यमंत्री कहां का देख रहे हैं। रोज सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इतने प्रतिकूल मौसम में पटना से गोपालगंज पहुंचे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बार-बार थका हुआ सीएम बताते रहते हैं। इस पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार से उर्जावान सीएम कोई और नहीं है। विपरीत मौसम में भी वे इतनी यात्रा कर रहे हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचे और लगभग 140 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति का हाल जाना और जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनके साथ संवाद किया। विजय कुमार चौधरी भी सीएम के साथ गोपालगंज गए थे।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा उर्जवान मुख्यमंत्री कहां का देख रहे हैं। रोज सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इतने प्रतिकूल मौसम में पटना से गोपालगंज पहुंचे हैं। आप लोग देख रहे हैं कि कितनी ठंड पड़ रही है और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं और जमीनी स्तर पर योजनाओं की जांच कर रहे हैं। इनके क्रियान्वयन में जो फीडबैक जनता से मिल रहे हैं उसे ले रहे हैं और जनता के समक्ष जो समस्याएं बची हुई हैं उनका जल्द समाधान करेंगे। इसे भी तो देखा जाना चाहिए।
पिछले दिनों तेजस्वी यादव नें कहा था कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और रिटायर अधिकारी के साथ मिलकर कुछ नेता सरकार चला रहे हैं। उनसे अब बिहार चलने वाला नहीं है। अब तो उन्होंने बोलना भी छोड़ दिया। किसी भी महत्वपूर्ण मामले पर बयान नहीं देते हैं। तेजस्वी दावा करते हैं कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार को जनता सत्ता से बेदखल कर देगी क्योंकि बिहार में पूरी तरह से अफरशाही चल रही है। जनता का कोई काम नहीं हो रहा है।