Hindi Newsबिहार न्यूज़Which CM more energetic than Nitish Kumar Vijay Chaudhary gave a befitting reply to Tejashwi

नीतीश कुमार से उर्जावान सीएम कौन, विजय चौधरी ने थका हुआ बयान पर तेजस्वी को दिया करारा जवाब

  • विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा उर्जवान मुख्यमंत्री कहां का देख रहे हैं। रोज सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इतने प्रतिकूल मौसम में पटना से गोपालगंज पहुंचे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजSat, 4 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा पर। तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बार-बार थका हुआ सीएम बताते रहते हैं। इस पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार से उर्जावान सीएम कोई और नहीं है। विपरीत मौसम में भी वे इतनी यात्रा कर रहे हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचे और लगभग 140 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम ने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति का हाल जाना और जीविका दीदियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनके साथ संवाद किया। विजय कुमार चौधरी भी सीएम के साथ गोपालगंज गए थे।

ये भी पढ़ें:नए ब्रांड का बीज डालने का वक्त, नीतीश सरकार की विदाई तय; बोले तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने खाई कसम, एक मंत्र भी दिया; नये साल पर RJD नेता का अंदाज
ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद, तेजस्वी यादव बोले- सीएम रिटायर हो चुके हैं

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा उर्जवान मुख्यमंत्री कहां का देख रहे हैं। रोज सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इतने प्रतिकूल मौसम में पटना से गोपालगंज पहुंचे हैं। आप लोग देख रहे हैं कि कितनी ठंड पड़ रही है और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके यहां पहुंचे हैं और जमीनी स्तर पर योजनाओं की जांच कर रहे हैं। इनके क्रियान्वयन में जो फीडबैक जनता से मिल रहे हैं उसे ले रहे हैं और जनता के समक्ष जो समस्याएं बची हुई हैं उनका जल्द समाधान करेंगे। इसे भी तो देखा जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:BJP की मांग के बाद अब तेजस्वी ने भरी हामी, बोले- नीतीश को मिलना चाहिए भारत रत्न

पिछले दिनों तेजस्वी यादव नें कहा था कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और रिटायर अधिकारी के साथ मिलकर कुछ नेता सरकार चला रहे हैं। उनसे अब बिहार चलने वाला नहीं है। अब तो उन्होंने बोलना भी छोड़ दिया। किसी भी महत्वपूर्ण मामले पर बयान नहीं देते हैं। तेजस्वी दावा करते हैं कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार को जनता सत्ता से बेदखल कर देगी क्योंकि बिहार में पूरी तरह से अफरशाही चल रही है। जनता का कोई काम नहीं हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें