Hindi Newsबिहार न्यूज़Doors closed for Nitish Kumar in Mahagathbandhan Tejashwi Yadav says CM has retired

नीतीश के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद, तेजस्वी यादव बोले- सीएम रिटायर हो चुके हैं

तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में कहा कि नीतीश कुमार अब रिटायर हो चुके हैं, उनके लिए दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश को ऑफर दिए जाने को तेजस्वी ने व्यक्तिगत बयान बताकर उससे किनारा कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, सीतामढ़ीMon, 30 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा अब बंद हो चुका है। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अब वे रिटायर हो चुके हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर दिए जाने को उनकी व्यक्तिगत राय बताया। तेजस्वी ने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है, पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे छात्रों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जब उनका संवाद कार्यक्रम खत्म होगा, तो वे पटना जाकर सीएम से मिलने का समय मांगेंगे और बीपीएससी छात्रों की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़ें:अब नीतीश कुमार के साथ आने का मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना: तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश को को दो-दो चिट्ठियां लिखीं, लेकिन उसका जवाब नहीं मिला। विधानसभा में भी वह कुछ नहीं बोलते हैं और न ही मीडिया से बात करते हैं। अपने संवाद कार्यक्रम में भी सीएम कुछ नहीं बोल रहे हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि अब वे रिटायर हो चुके हैं। दोनों डिप्टी सीएम (सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा) चुप हैं, सत्ता का भोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला? नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, क्या बोले भाई वीरेंद्र

बता दें कि हाल ही में लालू यादव के करीबी आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने भाई वीरेंद्र के इस बयान को निजी बता दिया। उन्होंने यह तक कहा कि आरजेडी में सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव ही आधिकारिक फैसले लेने के लिए अधिकृत हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें