नए ब्रांड का बीज डालने का वक्त, नीतीश सरकार की विदाई तय; बोले तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल में नई सरकार बनने का दावा किया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामना भी दी, और कहा कि नए साल में नीतीश सरकार की विदाई तय है। वो अब पूरी तरह थक चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। लेकिन ये दावा भी ठोंक दिया कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है। नए साल में नई सरकार बनाएंगे। तेजस्वी ने कहा नये साल पर हमने संकल्प लिया है कि इस बार बिहार से बेरोजगारी और पलायन को खत्म करेंगे। नए साल में हम नई सरकार बनाएंगे। हम ऐसी सरकार बनाएंगे जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई होगी। जहां अफसरशाही खत्म होगी, सभी लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहा तो हम अपने संकल्प में सफल होंगे इस नये साल में हमें बिहार को आगे ले जाना है।
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो आज कल यात्रा कर रहे हैं, वो विदाई यात्रा ही है। पता नहीं किसी से मिल भी रहे हैं या नहीं हमें तो जानकारी नहीं है। वो अब थक चुके हैं। उन्होंने कहा कि खेत में 20 साल से एक ही ब्रांड का बीज अगर डालेंगे तो खेत और फसल दोनों बर्बाद होगी। इसलिए अब समय आ गया है, कि नए ब्रांड का नया बीज डाला जाए।
वहीं नए साल में नई सरकार चुनाव से पहले या बाद बनने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए। ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामना देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है। आपको बता दें बीते कुछ दिनों से हर मुर्चे पर तेजस्वी नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। इससे पहले एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दिवालिया बताया था।