पटना में 2 दिन तक बदला रहेगा ट्रैफिक, कई रोड नो एंट्री, एयर शो के दौरान डेढ़ घंटे उड़ानों पर भी रोक
पटना में होने वाले एयर शो के मद्देनजर दो दिन तक ट्रैफिक बदलाव किया गया है। एलसीटी घाट से कृष्णा घाट पर तक आम वाहन नहीं चलेंगे। वहीं डेढ़ घंटे तक उड़ानों पर भी रोक रहेगी।

पटना के जेपी गंगा पथ पर होने वाले एयर शो को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को एलसीटी घाट से कृष्णा घाट पर तक आम वाहन नहीं चलेंगे। आयुक्त दफ्तर के सामने से भी जेपी गंगा पथ पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। 22 और 23 अप्रैल की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। जेपी गंगा पथ पर गायघाट से दीघा गोलम्बर की ओर जाने वाले वाहनों को कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। एयर शो के लिए जिला प्रशासन ने 11 जगहों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है।
दानापुर और अशोक राजपथ से आने वाले दर्शकों को अपना वाहन जेपी सेतु घाट, दीघा घाट, 88 और 93 नंबर घाट पर पार्क करना होगा। पटना कॉलेज, साइंस कॉलेज मैदान और कृष्णा घाट के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है। जेपी गोलंबर से आने वाली भीड़ के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दिन मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे। मंगलवार को स्कूली बच्चों के लिए एयर शो का आयोजन हुआ। इस दौरान कई स्कूल बसें एलसटी घाट के पास जाम में फंस गई।
एयर शो देखने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
वहीं पटना एयरपोर्ट के विमानों में आंशिक बदलाव किया गया है। एयर शो को देखते हुए सुबह दस बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक पटना एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही नहीं होगी। इस समय आने जाने वाले तीन जोड़ी विमानों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। एयर शो को देखते हुए पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। एटीसी से रनवे तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। अफसरों ने बताया कि एक घंटे तक तक चलने वाले एयर शो के अलावा अतिरिक्त आधे घंटे का समय सुरक्षित रखा गया है। इस दौरान रनवे पूरी तरह से खाली रहेगा। वायु सेना का ट्रेनर जेट बिहटा एयरपोर्ट से पटना के आसमान में दाखिल होंगे और जेपी गंगा पथ के ऊपर करतब दिखाएंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से मरीन ड्राइव के पास कार्यक्रम स्थल पर अस्थायी थाना बनाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बगल में ही मेडिकल कैंप भी रहेगी ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर कैंप में लोगों को लाया जा सके। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान तैनात किए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम की भी कार्यक्रम स्थल पर तैनाती की गई है। मरीन ड्राइव पर छह एंबुलेंस रहेंगी। पीएमसीएच अलर्ट पर है।
वायु सेना की सूर्यकिरण टीम ने चार ट्रेनर जेट से सोमवार की सुबह 10 बजे गंगा पथ के पास मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने आसमान में किस रूट पर जेट को उड़ाना है, इसकी जानकारी ली। मंगलवार को भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम को ट्रेनर जेट से पूरा रिहर्सल करना है। सोमवार को लगभग आधे घंटे तक ट्रेनर जेट से सभ्यता द्वार के सामने मरीन ड्राइव के पास आसमान से इलाके का जायजा लिया गया।