युवा पेज- मांझागढ़ में खुलेगा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय
- 56 करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग करेगा निर्माणसमुदाय के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की परियोजना को राज्य कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है।...

- 56 करोड़ की लागत से भवन निर्माण विभाग करेगा निर्माण - 560 छात्र-छात्राओं के लिए होगी आवासन की सुविधा गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिले के मांझागढ़ प्रखंड क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा। बिहार राज्य अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की परियोजना को राज्य कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। 560 बच्चों की आवासन क्षमता वाले इस विद्यालय के निर्माण पर कुल 56 करोड़ 74 हजार रुपए खर्च होंगे। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, विद्यालय के निर्माण को लेकर शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टेंडर फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस परियोजना से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।