Anil Kumar Yadav Wins Sher Packs Presidency for Third Consecutive Time शेर पैक्स के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार यादव की हैट्रिक, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAnil Kumar Yadav Wins Sher Packs Presidency for Third Consecutive Time

शेर पैक्स के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार यादव की हैट्रिक

सिधवलिया प्रखंड में अनिल कुमार यादव ने शेर पैक्स के अध्यक्ष पद पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। शुक्रवार को मतदान और मतगणना के बाद उन्हें 723 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 328 मत मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 18 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
शेर पैक्स के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार यादव की हैट्रिक

सिधवलिया,एक संवाददाता। सिधवलिया प्रखंड अंतर्गत शेर पैक्स के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार यादव ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करते हुए हैट्रिक बनाई है। शुक्रवार को हुए मतदान के बाद मतगणना शुक्रवार रात सात बजे से शुरू हुई और शनिवार की सुबह चार बजे तक चली। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि अनिल कुमार यादव को 723 मत मिले, जबकि निकटतम उम्मीदवार राजेश्वर प्रसाद को 328 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अनिल को 395 मतों से बड़ी जीत मिली। अन्य उम्मीदवारों में शशिकांत पाठक को 204, कलावती देवी को 21, अखिलेश राय को 11 तथा सुमित्रा देवी को 7 मत मिले।

परिणाम घोषित होते ही अनिल कुमार यादव के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें रथ पर बैठाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और मिठाई बांटी गई। बीडीओ ने बताया कि विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।