Police File FIR Against 19 in Land Dispute Violence 8 Injured कबिलासपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ जख्मी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice File FIR Against 19 in Land Dispute Violence 8 Injured

कबिलासपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ जख्मी

पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध दर्ज की नामजद प्राथमिकी ज सदर अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में कुल 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष की ओर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 18 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
कबिलासपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ जख्मी

पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध दर्ज की नामजद प्राथमिकी एक पक्ष ने 13 तो दूसरे ने 6 लोगों को बनाया आरोपी थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में कुल 19 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष की ओर से लीलावती देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति शंकर लाल साह और बच्चों के साथ मवेशी रखने के लिए कर्कट का शेड बनवा रही थी।

इसी दौरान उनके पट्टीदार रामप्रवेश साह एवं अन्य लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी और शेड को तोड़ दिया। इस दौरान बचाने आए उनके पति शंकर लाल साह, गुड्डू साह, मुकेश साह, अशर्फी साह और बादामी देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। लीलावती देवी ने थाने में रामप्रवेश साह, पुष्पा देवी, अनुराग कुमार, किशोरी देवी, राहुल कुमार, सोनू कुमार, ज्योति कुमारी, पिंकी कुमारी, काजल कुमारी, ज्ञानती साह, अवधकिशोर गुप्ता, बृजकिशोर गुप्ता और अर्जुन गुप्ता सहित कुल 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरे पक्ष की पुष्पा देवी ने फर्दबयान में आरोप लगाया है कि उनके खतियानी जमीन पर शंकर साह सहित अन्य लोग जबरन कर्कट का घर बना रहे थे। मना करने पर उन्हें और उनके प ति रामप्रवेश गुप्ता को मारपीट कर घायल कर दिया गया। उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। इस आरोप के आधार पर पुष्पा देवी के बयान पर अर्जुन उर्फ गुड्डू साह, मुकेश साह, अशर्फी साह, शंकर साह, बादामी देवी और लीलावती देवी सहित कुल 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी गिरफ्तार थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों ने नाम अर्जुन गुप्ता और अशर्फी साह है। दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।