पांच पियक्कड़ सहित एक कारोबारी धराया
बनकटवा में पुलिस ने गश्ती के दौरान जोलगांवा चौक से पांच पियक्कड़ और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए पियक्कड़ों में रूपेश कुमार, संजय यादव, इब्रान अंसारी, नीरज कुमार और सोनू कुमार शामिल...

बनकटवा,एक संवाददाता। जितना पुलिस ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के जोलगांवा चौक से पांच पियक्कड़ सहित एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया पियक्कड़ हरपुर थाना क्षेत्र के चिकनी निवासी रूपेश कुमार, छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एकड़री निवासी संजय यादव, दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी इब्रान अंसारी ,लखौरा थाना क्षेत्र के नीरज कुमार व सोनू कुमार हैं। वहीं जितना थाना क्षेत्र के चनरी निवासी अजय सिंह के पास से 24 बोतल नेपाली शराब बरामद किया । पकड़े गए सभी को शराब एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।