Hindi Newsबिहार न्यूज़three days alert at patna junction after heavy crowd returns from mahakumbh prayagraj

महाकुंभ से लौट रहा श्रद्धालुओं का रेला, पटना जंक्शन पर 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

  • रेल परिसर में प्लेटफॉर्म से लेकर फुटओवरब्रिज पर भीड़ के 16 प्वाइंट चिह्नित कर वहां आरपीएफ, जीआरपी और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक रेल परिसर में गुरुवार को सबसे अधिक भीड़ रहेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाThu, 27 Feb 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहा श्रद्धालुओं का रेला, पटना जंक्शन पर 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का रेला बुधवार से शुरू हो गया। भीड़ प्रबंधन के लिए पटना जंक्शन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जवानों को अगले तीन दिनों तक अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में स्नान करने के लिए मंगलवार की देर और बुधवार की अल सुबह तक पटना जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्लेटफार्म से लेकर सीढ़ियों तक हर जगह श्रद्धालुओं का रेला रहा।

रेल परिसर में प्लेटफॉर्म से लेकर फुटओवरब्रिज पर भीड़ के 16 प्वाइंट चिह्नित कर वहां आरपीएफ, जीआरपी और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक रेल परिसर में गुरुवार को सबसे अधिक भीड़ रहेगी। इससे निपटने के लिए अलग से स्पेशल ट्रेनें झाझा, गया, नालंदा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होते हुए दरभंगा, समस्तीपुर आदि मार्गों पर चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:जहां से रोज गुजरती हैं लाखों गाड़ियां वहां बनेंगे पुल, बिहार सरकार का प्लान

यात्रियों से डीआरएम ने लिया फीडबैक

पटना जंक्शन की भीड़ को देखते हुए डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा, सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ अपने दल बल के साथ मंगलवार रात 1 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 1, 3, 4, 5 और 10 नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। साथ ही फुटओवर ब्रिज व प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ को होल्डिंग व सर्कुलेटिंग एरिया में जाने के निर्देश दिये।

यात्रियों के पास टिकट थे उनको ट्रेन में जाने की अनुमति दी गई। इसके लिए चेकिंग स्टाफ, एसडीआरएफ, आरपीएफ व जीआरपी जवानों की टीम मुस्तैद रही। करीब चार बजे तक अधिकारियों की टीम पटना जंक्शन रेल मौजूद रही। पटना जंक्शन पर आये यात्रियों से डीआरएम ने फीडबैक लिया। यात्रा से खुश हुए कई श्रद्धालुओं ने अधिकारियों पर गंगाजल छिड़का।

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी

भीड़ बढ़ी तो झाझा और प्रयागराज के लिए पटना जंक्शन से खुली विशेष ट्रेन

प्रयागराज से आने-जाने वाले यात्रियों की अचानक भीड़ को देखते हुए डीआरएम ने झाझा और प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन को रवाना कराया। इससे जंक्शन पर करीब दो हजार से अधिक यात्री संबंधित ट्रेन से रवाना हुए। इसी तरह दानापुर स्टेशन पर भी यात्रियों की जबरदस्त भीड़ थी, जिसको देखते हुए दानापुर स्टेशन से भी रात 1230 बजे व दो बजे के बीच दो स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज लिए खोली गई।

देर रात जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दी में कई यात्रियों ने सीढ़ियां चढ़ने के बजाय रेलवे ट्रैक फांदकर सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने की कोशिश करने लगे। इसको देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ जवानों ने उन्हें रोकने और समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उनकी अपील को नजरअंदाज कर दिया। स्थिति इतनी अनियंत्रित हो गई कि जंक्शन से रवाना हुई ट्रेनों के दिव्यांग व महिला कोचों में भी आम यात्रियों की भीड़ इस कदर भर गई कि दिव्यांग और महिलाएं बाहर ही खड़ी रह गईं।

ये भी पढ़ें:34 डिग्री होगा तापमान और जलाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश
अगला लेखऐप पर पढ़ें