अक्षरधाम-खेकड़ा एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री
Bagpat News - दो माह में शुरु हो जायेगा वाहनों का आवागमन, जल्द बनेगा बडौत बाईपासअक्षरधाम-खेकड़ा एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्रीअक्षरधाम-खेक

दिल्ली-देहरादून इकोनामी एक्सप्रेस वे का एक भाग अक्षरधाम से खेकड़ा एलिवेटिड मार्ग दो माह में शुरू हो जाएगा। शनिवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री ने इसका निरीक्षण कर जानकारी दी। इस दौरान बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को हाईवे से जुडी समस्याओं से अवगत कराया। दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून तक इकोनामी एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। इसका एक भाग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से बागपत के खेकड़ा में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तक पूरी तरह से तैयार हो गया है। आम जनता इस हिस्से को चालू करने की मांग कर रही है। शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने खेकड़ा पहुंचकर एलिवेटिड मार्ग का निरीक्षण किया।
उन्होने एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी ली। उन्होने कहा कि दो माह के भीतर एलिवेटिड मार्ग चालू करा दिया जाएगा। उन्होने मंडौला में मौजूद एक फार्म हाउस मामले पर टिप्पणी नही की। कहा कि वो मामला कोर्ट में है। लेकिन उसके हिस्से के बिना भी मार्ग चालू करा दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होने बडौत में बाइपास निर्माण, खेकड़ा खेल स्टेडियम को सर्विस रोड से जोडने और बडागांव कट को रेम्प बनाकर सुव्यवस्थित कराने, बागपत मेरठ राष्ट्रीय राज्य मार्ग को फोरलेन बनाने का आश्वासन दिया। मंत्री ने पानीपत से छपरौली बरनावा मेरठ गंगा एक्सप्रेस वे तक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की जानकारी भी दी। बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी को सोंपेंगे और मार्ग का दो माह में चालू करा दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सांसद राजकुमार सांगवान के अलावा एनएचएआई अधिकारी अशोक चौधरी, ओम सिंह नैन, गौरव जठौली, अभिमन्यु, राहुल सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।