कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी; नई कमेटी भी बनाएगी
- भाजपा ने राज्य की नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। बीते साल जुलाई में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है।
बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब भाजपा ने सांगठनिक गतिविधियां तेज करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने अब दिलीप जायसवाल को विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार मार्च को प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई है। बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हो सकते हैं।
बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में पांच हजार से अधिक पार्टी नेताओं के शामिल होने की संभावना है। मंडल, प्रखंड और जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन होना है।
बिहार भाजपा से राष्ट्रीय परिषद में 60 सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में भूमिका निभाएंगे। पार्टी के 52 संगठन जिले में से अभी छह का निर्वाचन नहीं हो सका है। प्रदेश परिषद की बैठक में ही इन छह जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।
प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। एनडीए का जिलावार सम्मेलन संपन्न हो चुका है। अब एनडीए का विधानसभावार सम्मेलन होना है।
अगले महीने कमेटी की होगी घोषणा
भाजपा ने राज्य की नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। बीते साल जुलाई में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है। जैसे ही प्रदेश परिषद की बैठक में उनकी विधिवत ताजपोशी होगी, वे नई की घोषणा कर देंगे।