Hindi Newsबिहार न्यूज़dilip jaiswal will officialy announced state president on 4th march

कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी; नई कमेटी भी बनाएगी

  • भाजपा ने राज्य की नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। बीते साल जुलाई में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 27 Feb 2025 06:26 AM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी;  नई कमेटी भी बनाएगी

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब भाजपा ने सांगठनिक गतिविधियां तेज करने का निर्णय लिया है। पार्टी ने अब दिलीप जायसवाल को विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चार मार्च को प्रदेश परिषद की बैठक बुलाई गई है। बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा परिषद के प्रभारी बनाए गए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हो सकते हैं।

बापू सभागार में होने वाली इस बैठक में पांच हजार से अधिक पार्टी नेताओं के शामिल होने की संभावना है। मंडल, प्रखंड और जिलास्तरीय कमेटी के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य शामिल होंगे। प्रदेश परिषद की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसके लिए राष्ट्रीय परिषद का गठन होना है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओं का रेला, 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
ये भी पढ़ें:नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के कौन-कौन विधायक बनेंगे मंत्री, देखें लिस्ट

बिहार भाजपा से राष्ट्रीय परिषद में 60 सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में भूमिका निभाएंगे। पार्टी के 52 संगठन जिले में से अभी छह का निर्वाचन नहीं हो सका है। प्रदेश परिषद की बैठक में ही इन छह जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।

प्रदेश परिषद की बैठक को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। एनडीए का जिलावार सम्मेलन संपन्न हो चुका है। अब एनडीए का विधानसभावार सम्मेलन होना है।

ये भी पढ़ें:34 डिग्री होगा तापमान और जलाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश

अगले महीने कमेटी की होगी घोषणा

भाजपा ने राज्य की नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया है। बीते साल जुलाई में बिहार भाजपा की कमान संभालने वाले दिलीप जायसवाल अभी सम्राट चौधरी के समय बनी कमेटी से ही पार्टी का कामकाज कर रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने नई कमेटी के नामों की सूची तैयार कर ली है। जैसे ही प्रदेश परिषद की बैठक में उनकी विधिवत ताजपोशी होगी, वे नई की घोषणा कर देंगे।

ये भी पढ़ें:जहां से रोज गुजरती हैं लाखों गाड़ियां वहां बनेंगे पुल, बिहार सरकार का प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें