जहर खाने वाली युवती की अस्पताल से छुट्टी, जांच में जुटी पुलिस
Bagpat News - बालैनी, संवाददाता।जहर खाने वाली युवती की अस्पताल से छुट्टी, जांच में जुटी पुलिसजहर खाने वाली युवती की अस्पताल से छुट्टी, जांच में जुटी पुलिसजहर खा

प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर सहारनपुर से आई प्रेमिका ने थाने के सामने जहर खा लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल मे एडमिट किया गया था। शनिवार को युवती के ठीक होने पर अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई। सहारनपुर जनपद के अनवरपुर बरौली गांव निवासी युवती की तीन वर्ष पहले बालैनी क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव निवासी युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी जिसके बाद दोनो मे प्यार हो गया और युवती युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई युवक द्वारा बार बार शादी से मना करने पर गुरुवार को युवती पुलिस से युवक की शिकायत करने आई थी।
युवक और उसके परिजन युवती को समझाने के लिये थाने पहुँचे और उसे समझाने लगे लेकिन युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर युवती ने बालैनी थाने के सामने एक दुकान पर अपने साथ लाया हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद युवक और ग्रामीणो ने उसे अस्पताल मे भर्ती कराया था शनिवार को युवती की हालत ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जहरीला पदार्थ खाने से पहले युवती ने युवक की शिकायत एसपी के यहा भी की थी जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती जो भी बयान देगी उसी के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।