Hindi Newsबिहार न्यूज़temperature will reached at 34 degree imd said rain on 1st march in bihar

Bihar Weather Report: 34 डिग्री तक जाएगा तापमान और जलाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश

  • Bihar Weather Report: बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका में 28 फरवरी को आंशिक बारिश के आसार जताए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 Feb 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Report: 34 डिग्री तक जाएगा तापमान और जलाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश

Bihar Weather Report: बिहार के विभिन्न शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। यह बदलाव दिन और रात दोनों समय के तापमान में दिखेगा। विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बदलाव से गर्मी में बढ़ोतरी होगी। मार्च के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।

हालांकि इस बीच पर्वतीय इलाकों में एक नया पश्चिम विक्षोभ के प्रभावी होने के आसार हैं। अगर पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी रहा तो अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा। केवल न्यूनतम तापमान चढ़ेगा। मौसम विभाग ने कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका में 28 फरवरी को आंशिक बारिश के आसार जताए हैं।

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी

एक मार्च को कटिहार, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका में एक-दो जगहों पर आंशिक बारिश की स्थिति बनेगी। बुधवार को पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाये रहे। 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी आई। पटना का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओं का रेला, 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अगला लेखऐप पर पढ़ें