ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
सीतामढ़ी के रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर संत तपस्वी नगर हाल्ट के बीच एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ट्रेन से कटकर मौत का शिकार हो गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 02:32 AM

सीतामढ़ी। रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी संत तपस्वी नगर हाल्ट के बीच ट्रेन से कटकर एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो पाया है। सूचना मिलने पर पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को 48 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस स्थित फ्रिजर में रखा गया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।