Hindi Newsबिहार न्यूज़murdered by getting trapped in honeytrap in munger Police surprised to listening conspiracy

हनीट्रैप में फंसाकर हुई थी सूरज की हत्या, मर्डर के लिए गर्लफ्रेंड का इस्तेमाल; साजिश सुन पुलिस भी हैरान

सूरज की हत्या के लिए हत्यारा संजीव ने अपनी प्रेमिका अंजली का सहारा लिया। घटना के पहले प्रेमिका ने सूरज को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसको सुनसान स्थान पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 10 Sep 2023 02:57 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत बांक हरपुर जंगली काली मंदिर के समीप पांच सितंबर की सुबह नौलखा निवासी 25 वर्षीय सूरज का शव झाड़ी के समीप से पुलिस ने बरामद किया था। हत्या के चार दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल धरहरा थानान्तर्गत महरना निवासी संजीव कुमार और उसकी प्रेमिका खड़गपुर आजीमगंज पश्चिमी की अंजली कुमारी को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।सूरज की हत्या के लिए हत्यारा संजीव ने अपनी प्रेमिका अंजली का सहारा लिया। घटना के पहले प्रेमिका ने सूरज को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसको सुनसान स्थान पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतक सूरज और खड़गपुर निवासी गौतम के बीच जमीन प्लॉटिंग को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस बीच गौतम ने सूरज को रास्ता से हटाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची। गौतम ने सूरज की हत्या के लिए धरहरा महरना निवासी संजीव से संपर्क किया। संजीव को यह ऑफर दिया कि अगर सूरज की हत्या कर दोगे तो तुम्हारा कर्जा 1 लाख रुपया माफ कर देंगे। साथ ही उपर से 50 हजार रुपया और देंगे।

सूरज की हत्या के लिए संजीव ने अपनी प्रेमिका का सहारा लिया संजीव ने गौतम द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा नहीं सका। संजीव ने अपने भाई शशि के साथ मिल कर सूरज के हत्या की साजिश रची और अपनी प्रेमिका का सहारा लिया। प्रेमिका अंजली को उसने सूरज को अपने प्रेम जाल में फांसने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए अंजली को नया सिम कार्ड और नया मोबाइल संजीव ने दिया। इसके पश्चात अंजनी ने करीब 10 दिन तक सूरज में बातचीत की। इस बीच पांच सितंबर की रात को संजीव की साजिश पर अंजली ने फोन कर सूरज को हरपुर जंगली काली मंदिर के समीप बुलाया और अंजली नहीं थी। पहले से खड़े संजीव व उसके भाई शशि ने उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को पास के झाड़ी में फेंक दिया।

पिस्तौल और मोबाइल दूसरी जगह फेंक फरार हुआ हत्यारा
सूरज की हत्या के बाद संजीव और शशि मृतक का मोबाइल साथ लेकर निकला। रास्ते में सुतुरखाना के समीप हत्या में प्रयुक्त हथियार को झाड़ी में फेंक दिया। जबकि मृतक का मोबाइल आईटीसी के समीप झाड़ी में फेंक कर दोनों हत्यारा फरार हो गया।

जांच के दौरान हत्यारों की पुष्टि होने के बाद हत्यारा संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हत्यारों के पास से भी 2 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया है। इस मामले में दूसरा हत्यारा शशि और मुख्य साजिशकर्ता खड़गपुर निवासी गौतम फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
-एसपी, जेजे रेड्डी, मुंगेर

अगला लेखऐप पर पढ़ें