Three-Day Training Completion for Election Commission Guidelines in Badhria नुक्कड़ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देश, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsThree-Day Training Completion for Election Commission Guidelines in Badhria

नुक्कड़ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देश

बड़हरिया में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में सभी मास्टर ट्रेनरों ने बीएलओ को मतदाताओं को जागरूक करने और एप के माध्यम से त्रुटियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
  नुक्कड़ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देश

बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। बीडीओ संदीप कुमार के अध्यक्षता में सभी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से कैसे कार्य करेंगे इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दिया। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ ईमानदारी पूर्वक अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत मतदाताओं को डोर टू डोर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया। एप के माध्यम से मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के त्रुटि नहीं होगी। इसकी जानकारी बारीकी से दी गई। प्रशिक्षणकर्ता हरेराम कुमार साह, दीपेश कुमार, वीरेश कुमार मांझी, मनोज कुमार यादव, अवधेश सिंह,मुरारी प्रसाद, द्वारिका राम ने प्रखंड के तमाम बीएलओ को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में फार्म 6, 7, 8 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। सभी बीएलओ एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए इस ऐप के माध्यम से कैसे काम करना है इसकी जानकारी दी गई। वहीं बीएलओ और बीएलए की नियुक्ति कैसे करेंगे इसकी जानकारी सभी बीएलओ को दिया गया। मौके पर बीएलओ संतोष पंडित, कृष्णा राम, रुकैया बानो, कुमार अमितेश सहित दोनों विधानसभा के तमाम बीएलओ उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर दीपेश कुमार और हरेराम कुमार साह ने बताया कि इस वर्ष चुनावी महापर्व को लेकर बीएलओ को काम करने का बेहतर तरीके को बताया जा रहा है जिसमें बीएलओ किसी भी काम को आसानी पूर्वक कैसे करेंगे इसकी जानकारी दी गई। सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर बेहतर काम करेंगे। प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा जिसमें 13 मई को 105 विधान सभा सिवान सदर के 54 बीएलओ प्रशिक्षण ले चुके है वही 14 मई को 110 बड़हरिया विधान सभा के बूथ संख्या एक से लेकर 87 तक के बीएलओ प्रशिक्षण ले चुके है वही 15 मई को बड़हरिया विधान सभा के 88 से लेकर 174 मतदान केंद्रों के बीएलओ को प्रशिक्षित किया जाएगा। मौके पर संतोष पंडित, जितेंद्र साह, कृष्णा जी साह, कृष्णा पंडित, नीरज मांझी, आनंद मोहन राम, सुनील कुमार,आशा देवी, राजकुमारी देवी, सतेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र मांझी, सुरेंद्र राम, कृष्णा राम सहित 174 बीएलओ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।