Water Crisis in Shankargarh Tube Wells and RO Plant Non-Functional शंकरगढ़ के अधिकांश ट्यूबवेल बंद, पानी के लिए हाहाकार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWater Crisis in Shankargarh Tube Wells and RO Plant Non-Functional

शंकरगढ़ के अधिकांश ट्यूबवेल बंद, पानी के लिए हाहाकार

Gangapar News - बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत शंकरगढ़ में जल निगम द्वारा संचालित अधिकांश ट्यूबवेल बंद हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
शंकरगढ़ के अधिकांश ट्यूबवेल बंद, पानी के लिए हाहाकार

नगर पंचायत शंकरगढ़ में जल निगम द्वारा संचालित अधिकांश ट्यूबवेल बंद हो चुके हैं। इससे क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। निजी बोर का भी जल स्तर भी नीचे जा रहा है। नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा जिले से कई टैंकर भी मंगाये गए हैं परंतु इससे भी कोई खास फायदा दिख नहीं रहा है क्योंकि जलस्तर नीचे जाने के कारण लोगों के बोरिंग भी पानी देना कम कर दिया है। जल निगम द्वारा नगर पंचायत शंकरगढ़ में कई ट्यूबवेल लगाए गए हैं। गुड़िया तालाब, रामभवन चौराहा, डूडा कॉलोनी, रमसगरा मे एक पंप बंद हो चुके हैं मात्र रानीगंज, कनक नगर व लौहरी पंप से कुछ पानी आता है तो कुछ वार्डो मे हफ्ते में एक ही बार पानी वितरण होता है बल्कि वार्ड नंबर चार लाला पूर्वा में पिछले कई महीने से पानी की एक बूंद भी कई लोगों घर तक नहीं पहुंच पाई है।

कार्यालय में बंद रहता है ताला नगर पंचायत शंकरगढ़ में ही जल निगम ऑफिस संचालित हो रही है परंतु ज्यादा समय तक उसमें ताला बंद रहता है। सरकारी कर्मचारी है सब रिटायर हो चुके हैं उसके बाद कोई भी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई है परंतु जारी से एक व्यक्ति को अटैच किया गया है वह भी भगवान भरोसे है। जेई श्याम बाबू पाल भी अपना समय काट रहे हैं उनसे भी लोगों को पानी से कोई भी मतलब नहीं है। नगर पंचायत का आरओ प्लांट बंद लाखों रुपये की बजट से एवं लोगों को ठंडा पानी की सुविधा मिल सके इसके लिए नगर पंचायत शंकरगढ़ द्वारा नगर के ही वार्ड नंबर चार लाला का पूर्वा में आरओ प्लांट स्थापित किया गया था। जिसमे लाखों रुपये भी खर्च किए जा चुके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस आरओ प्लांट से कुछ ही दिन सुविधा मिल पाई थी परंतु उसके बाद से लगी मशीन धूल फांक रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।