Election Commissioner Vivek Joshi held a high level meeting will go to Champaran tomorrow for EVM inspection चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की हाई लेवल मीटिंग, ईवीएम जांच के लिए कल चंपारण जाएंगे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsElection Commissioner Vivek Joshi held a high level meeting will go to Champaran tomorrow for EVM inspection

चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की हाई लेवल मीटिंग, ईवीएम जांच के लिए कल चंपारण जाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त विवेक जोशी चार दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान शुक्रवार को पटना में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद वो चंपारण में ईवीएम की एफएलसी का भी निरीक्षण करेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की हाई लेवल मीटिंग, ईवीएम जांच के लिए कल चंपारण जाएंगे

भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पटना में बिहार चुनाव की तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक चल रही है। यह बैठक निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में स्थानीय होटल में हुई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार विनोद सिंह गुंजियाल, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटना, अपर सचिव निर्वाचन विभाग एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हैं। चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी गुरुवार की शाम को बिहार के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पटना पहुंचे। उनका यह दौरा राज्य में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और चुनाव तंत्र से सीधे संवाद के लिए है।

शुक्रवार को पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस नोडल पदाधिकारी, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद फील्ड स्तर की चुनाव संबंधी तैयारियों का निरीक्षण एवं क्षेत्रीय भ्रमण भी करेंगे। इस दौरान वे मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) तथा बेतिया (पश्चिम चम्पारण) भी जाएंगे। वहां ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का निरीक्षण तथा डीएम, एसपी, ईआरओ और बीएलओ के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव पर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को, जिला स्तर के नेता शामिल होंगे
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले सिपाही, ASI के तबादले की तैयारी, DSP के पद पर भी प्रमोशन
ये भी पढ़ें:विनोद सिंह गुंजियाल की अगुवाई में होगा बिहार चुनाव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बने

भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची की शुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए वृहद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम करा रहा है। इसमें बिहार के मतदान केन्द्र पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट शामिल हो रहे हैं। साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य भी 13 जिलों में चल रहा है। डॉ. जोशी का यह दौरा राज्य में मतदाता सुविधा, सुरक्षा प्रबंध, एफएलसी प्रक्रिया, प्रशिक्षण केंद्रों एवं पोलिंग स्टेशनों की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के उद्देश्य से हो रहा है। चुनाव आयोग इस यात्रा से सुनिश्चित करना चाहता है कि बिहार में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सहभागी चुनाव सुनिश्चित हों।