Ultimate Table Tennis Season 6 Begins Delhi Dabang vs Jaipur Patriots खेल : दबंग दिल्ली और जयपुर मुकाबले से शुरू होगी यूटीटी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsUltimate Table Tennis Season 6 Begins Delhi Dabang vs Jaipur Patriots

खेल : दबंग दिल्ली और जयपुर मुकाबले से शुरू होगी यूटीटी

अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सत्र 31 मई से शुरू होगा, जिसमें दबंग दिल्ली टीटीसी और जयपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबला होगा। अहमदाबाद के ईकेए एरिना में पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे। कुल आठ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
खेल : दबंग दिल्ली और जयपुर मुकाबले से शुरू होगी यूटीटी

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दूसरे सत्र की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी और श्रीजा अकुला की अगुआई वाली जयपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबले के साथ 31 मई से अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सत्र शुरू होगा। अहमदाबाद के ईकेए एरिना में पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरा मैच गत चैंपियन डेंपो गोवा चैलेंजर्स और घरेलू टीम अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा। आठ फ्रेंचाइजी टीमों के 23 मुकाबले खेल जाएंगे। सेमीफाइनल 13 और 14 को जबकि फाइनल 15 जून को खेला जाएगा। प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में पांच मुकाबले खेलेगी। प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे। इसमें दो पुरुष एकल, दो महिला एकल और एक मिश्रित युगल मुकाबला होगा।

लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी बर्नाडेट स्जोक्स और उभरती हुई भारतीय स्टार यशस्विनी घोरपड़े की अगुआई में यू मुंबा टीटी की टीम अपनी शुरुआत एक जून को महाराष्ट्र डर्बी के साथ करेगी। टीम के सामने स्पेन के दिग्गज अल्वारो रॉबल्स की कप्तानी वाली पीबीजी पुणे जगुआर की चुनौती होगी। अंकुर भट्टाचार्जी, ओलंपियन कादरी अरुणा और एड्रियाना डियाज की की मौजूदगी वाली कोलकाता थंडरब्लेड्स दो जून को चेन्नई लायंस के खिलाफ आगाज करेगी। चेन्नई लायंस का नेतृत्व मौजूदा सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी चीन के फैन सिकी और पूर्व विश्व युवा नंबर एक (अंडर-17) पायस जैन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।