Bihar Assembly Elections Physical Verification of Arms and Ammunition Scheduled in Siwan बिहार विधानसभा चुनाव को ले शस्त्र व कारतूसों का होगा भौतिक सत्यापन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBihar Assembly Elections Physical Verification of Arms and Ammunition Scheduled in Siwan

बिहार विधानसभा चुनाव को ले शस्त्र व कारतूसों का होगा भौतिक सत्यापन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा बिहार पब्लिक स्कूल, के छात्रों का रहा जलवा

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव को ले शस्त्र व कारतूसों का होगा भौतिक सत्यापन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। प्रमुख कोषांगों के गठन, बीएलओ के प्रशिक्षण के साथ ही ईवीएम व वीवीपैट का एफएलसी कार्य चल रहा है। इसी क्रम में तैयारी का दायरा बढ़ाते हुए अब जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र व कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। जिला प्रशासन ने इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दी है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी को अपने संबंधित थानों में शस्त्रों व कारतूस का भौतिक सत्यापन 27 मई से 2 जून तक कराने का आदेश जारी किया है।

इस अवधि में प्रतिदिन 10 बजे से 4 बजे अपराहृन तक थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी अपने-अपने आग्नेयास्त्रों का भौतिक सत्यापन करवाएंगे। यदि तय तिथियों में अनुज्ञप्तिधारी द्वारा सत्यापन नहीं कराया जाता तो अनुज्ञप्ति निलंबन रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी। शस्त्रों व कारतूस के भौतिक सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन के लिए पदाधिकारियों को थानों में प्रतिनियुक्त किया गया है। थानाध्यक्ष अपने थाना से संबंधित अनुज्ञप्तिधारी को अपने स्तर से सूचित करेगें कि शस्त्रों व कारतूस क्रय करने की रसीद के साथ व कितने कारतूस ब्यय किए गए उसकी साक्ष्य विवरणी के साथ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए लेकर आएगें। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन व कारतूस क्रय करने की रसीद के साथ व कितना कारतूस व्यय की गई, उसकी साक्ष्य विवरणी के साथ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। साथ ही संबंधित पंजी संधारित करेंगे। डीएम के समक्ष अनुपालन प्रतिवेदन तिथिवार तैयार कर 3 जून तक उपस्थापित करेंगे। जो अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं कराए हैं, उनकी सूची भी उपलब्ध करायेंगे। टाउन थाना के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल कार्यालय सीवान प्रतिनियुक्त शस्त्रों व कारतूस के भौतिक सत्यापन के लिए टाउन थाना के लिए विजय कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी अनुमंडल कार्यालय सीवान को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं, सीवान मुख्यालय थाना के लिए सीओ सीवान सदर, जीरादेई थाना के लिए सीओ जीरादेई, मैरवा थाना के लिए सीओ मैरवा, नौतन थाना के लिए सीओ नौतन, गुठनी थाना के लिए सीओ गुठनी, दरौली थाना के लिए सीओ दरौली, हुसैनगंज थाना के लिए सीओ हुसैनगंज, आंदर थाना के लिए सीओ आंदर, रघुनाथपुर थाना के लिए सीओ रघुनाथपुर, बड़हरिया थाना के लिए सीओ बड़हरिया, पचरुखी थाना के लिए सीओ पचरुखी, बसंतपुर थाना के लिए सीओ बसंतपुर, जीबी नगर थाना के लिए सीओ महाराजगंज, भगवानपुर हाट थाने के लिए सीओ भगवानपुर हाट, गोरेयाकोठी थाना के लिए सीओ गोरियाकोठी, सिसवन थाना के लिए सीओ सिसवन, असांव थाना के लिए बीडीओ आंदर, एम एच नगर थाना के लिए बीडीओ हसनपुरा, जामो थाना के लिए बीडीओ लकड़ी नवीगंज, दरौंदा थाना के लिए बीडीओ दरौंदा व महाराजगंज थाना के लिए बीडीओ महाराजगंज को प्रतिनियुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।