सावन में शंकर, भादो में कृष्ण; तेजू भैया तो गिरगिट को भी...लालू के बेटे को मांझी की बहू ने धो डाला
दीपा मांझी ने कहा है कि तेज प्रताप इतना रंग बदलते हैं कि उनसे बहुरूपिया भी शरमा जाएगा। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एमएलए ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव काफी चर्चा में हैं। उनके एक पोस्ट को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा है। तेजप्रताप ने कहा था कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है, पाकिस्तान से टक्कर लेते उनकी जान भी चली गयी तो धन्य हो जाएंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की विधायक बहू दीपा मांझी ने फिर बड़ा हमला किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीपा मांझी ने कहा है कि तेज प्रताप इतना रंग बदलते हैं कि उनसे बहुरूपिया भी शरमा जाएगा। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के एमएलए ने सोशल मीडिया पर तेज प्रताप की कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दीपा मांझी ने लिखा है कि अपने तेजू भैया बहुरूपिया को भी शरमा देते हैं। रूप-रंग बदलने में गिरगिट को भी मात देते हैं। वे मौसम के हिसाब से ख्वाहिश बदलते हैं.. रूप धरते हैं... सावन में शंकर.. भादो में कृष्ण कन्हैया..कभी जलेबी छानने की कला का प्रदर्शन तो कभी गिरते-पड़ते साइकलिंग व घुड़सवारी...। कभी सेना बनाते नजर आते हैं.. तो कभी चापाकल पर अर्ध्य नग्न स्नान से शोहरत बटोरते हैं ... कभी रासलीला तो कभी चल अकेला...। फिलहाल देश सेवा के जुनून में हवाबाजी का शौक, हवा की तरह ही भैया टिकते कहीं नहीं हैं, बस बहते रहते हैं, आराम से.. अपनी रौ में कभी महुआ कभी हसनपुर, है न भैया कमाल के।
इससे पहले भी दीपा मांझी ने तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि भैया काहे एतना बेताब है। हवाबाजी तो आप करते ही रहे हैं,...अब हवा में उड़ने की इतनी भी जल्दी क्या है? वैसे भी आपके पास 'वायुयान चालक' का नहीं 'उड़ान रेडियो टेलीफोन प्रचालक' का इनवैलिड माने कि एक्सपायर्ड लाइसेंस है।
दीपा मांझी ने तेज प्रताप की बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पर भी निशाना साधा। कहा कि तेजू भैया, आपन आवेदनमा के साथे दोनों एमबीबीएस टॉपर दीदी सब के आवेदन भी दे देथो हल ने। वोहो सब जैथिन हल सेनमा के कैम्पमा में सेवा करेले। कोरोनमा में डॉ दीदी कहियो नय नजर ऑइलखुन हल आला लेके। अब तूँ झूठे जंग बहादुर बनित ह। सब तो फर्जी सर्टिफिकेट लेके घूमिए रहलो ह।