लापरवाही बरतने वाले लाभुकों को डीडीसी ने दी चेतावनी
जयनगर में डीडीसी ऋतु राज ने प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लाभुकों को लापरवाही के लिए चेतावनी दी और कहा कि समय सीमा में कार्य न होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।...

जयनगर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को डीडीसी ऋतु राज ने फील्ड विज़िट और समेकित निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा कर लापरवाह लाभुकों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की भौतिक स्थिति, कार्य की गुणवत्ता, लाभुकों की सहभागिता का गहन मूल्यांकन किया गया। टीम ने आवास निर्माण की प्रगति, स्लैब ढलाई, शौचालय की उपलब्धता, मजदूरी भुगतान, साइट पर सामग्री की उपलब्धता,मजदूरों की उपस्थिति जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई लाभुकों को सरकार द्वारा अनुदान राशि समय पर दी गई, लेकिन उन्होंने महीनों से निर्माण कार्य शुरू नहीं किया।
इस प्रकार की लापरवाही को डीडीसी ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया गया, तो विधिसम्मत कार्रवाई जैसे एफआईआर दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पंचायत डंडाडीह की लाभुक गीता देवी,पति- बलेश्वर धोबी को कार्य में अत्यधिक देरी के कारण प्रशासनिक रूप से थाना लाया गया, जहां उनसे पीआर बॉन्ड भरवाया गया। इसमें स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय में आवास निर्माण नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कर राशि की वसूली की जाएगी। डीडीसी ऋतु राज ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यों की जियो टैगिंग और योजना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए। लाभुकों से नियमित संवाद बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाए और सतत निगरानी से योजनाओं की गति को बनाए रखा जाए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ गौतम कुमार, तारिक अनवर, आवास समन्वयक सुमित कुमार झा समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे। डीडीसी ने मौके पर ही कई मामलों का स्थल सत्यापन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।