Municipal Councilor s Husband Files Complaint After Violent Attack on Home कहासुनी के बाद सभासद के घर पर हमला, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMunicipal Councilor s Husband Files Complaint After Violent Attack on Home

कहासुनी के बाद सभासद के घर पर हमला

Saharanpur News - नकुड़ में नगरपालिका सभासद पति ने कई लोगों पर घर पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने और सामान तोड़ने का आरोप लगाया। दिलशाद कुरैशी ने तहरीर दी कि उनकी पत्नी वार्ड 21 की सभासद हैं। गुरुवार रात पड़ोसियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
कहासुनी के बाद सभासद के घर पर हमला

नकुड़। नगरपालिका सभासद पति ने कई लोगों पर घर पर हमला करने, जान से मारने की धमकी देने व सामान तोड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को मोहल्ला जोगियान निवासी दिलशाद कुरैशी ने कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि उनकी पत्नी नगरपालिका के वार्ड संख्या 21 से सभासद है। इसलिए वार्ड निवासी अपने कार्यों के लिए घर पर आते रहते हैं। दिलशाद ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात्रि पड़ोस के रहने वाले कई लोगों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व देशी तमंचों से उसके घर पर हमला कर दिया। आरोप लगाया कि इस दौरान आस-पास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर विपक्षी उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

पीड़ित ने आरोपियों पर पहले भी हमला करने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।