छात्रा से छेड़छाड़ पर किया हंगामा
झंझारपुर के पार्वती लक्ष्मी प्लस टू उच्च विद्यालय में नवमी कक्षा की तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप में स्कूल में हंगामा हुआ। अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को तुरंत हटाने की मांग की। प्रधानाध्यापक ने...

झंझारपुर। पार्वती लक्ष्मी प्लस टू उच्च विद्यालय में नवमी वर्ग की तीन छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़खानी और बदसलूकी करने के कारण शुक्रवार को स्कूल पर हंगामा हुआ। छात्रा के अभिभाव स्कूल पर पहुंचकर आरोपी अंग्रेजी के शिक्षक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग कर रहे थे। स्कूल पहुंचे लोग काफी आक्रोश में थे। प्रधानाध्यापक अमरनाथ राय के कक्ष में जाकर काफी देर तक आक्रोश जताया। अभिभावक पुलिस को आवेदन देने और कानूनी कार्रवाई की बात कह रहे थे, जबकि हेड मास्टर अमरनाथ राय इसे माफ़ीनामा में और आगे दुबारा इस प्रकार की वारदात न होने की बात कह रहे थे।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की कोई आवेदन प्राप्त नहीं है, आवेदन मिलेगी तो उचित कानूनी कार्रवाई तुरंत की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओम नाथ प्रसाद ने बताया कि उन्हें उक्त स्कूल से किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है। वे शनिवार को संबंधित जवाबदेह शिक्षक और हेडमास्टर से जवाब तलब करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।