आपदा में सेवा को तैयार एनसीसी कैडेट्स, थाना प्रभारी ने की सराहना
Shamli News - एनसीसी कैडेट्स ने थाने पर आपदा प्रबंधन का अभ्यास किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने उनकी प्रशंसा की और फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि NCC जैसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति और आपदा प्रबंधन की भावना पैदा...

एनसीसी कैडेटस ने थाने पर आपदा प्रबंधन का अभ्यास का प्रदर्शन किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें फल वितरित किए। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एनसीसी जैसे कार्यक्रमों का होना अति आवश्यक है जिससे युवाओं में देशभक्ति व आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने का जज्बा पैदा हो सके। नेशनल कैडेट्स कोर के लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह व चीफ अधिकारी अशोक कुमार, सभासद दिनेश कुमार व एनसीसी कैडेट के साथ थानाभवन थाने पहुंचे। इस अवसर पर थाना परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने आपदा के दौरान सहायता का अभ्यास का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम से मंत्र मुक्त हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा के दिल में अपने देश के लिए मर मिटने की भावना होनी चाहिए। देश में किसी भी परिस्थिति में अगर युवाओं की आवश्यकता है तो युवाओं के दिल में हर समय तैयार रहने की भावना होनी चाहिए उन्होंने कहा कि एनसीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों से यवाओं मे देशभक्ति के साथ-साथ आपदा में सहायता की भावना उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में एनसीसी अवश्य होनी चाहिए। कहा कि आपदा के समय ऐसे सेवाभाव युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने एनसीसी द्वारा समय-समय पर किए जा रहे सामाजिक योगदान को प्रेरणादायक बताया। नेशनल कैडेट्स कोर के लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि किसी आपदा या संकट की स्थिति में एनसीसी कैडेट्स की आवश्यकता पड़ती है, तो वे निस्वार्थ भाव से हर समय प्रशासन के साथ खड़े रहेंगे। एनसीसी अधिकारियों ने बताया कि छात्र आपदा प्रबंधन, राहत, बचाव व अनुशासन संबंधी कार्यों में प्रशिक्षित हैं और वे किसी भी प्रकार की सेवा के लिए तत्पर हैं। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने कैडेट्स को फल भी वितरित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।