Traveler Shed in Badaut-Budhana Road Deteriorates Within a Year लाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्री शेड होने लगा जर्जर, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTraveler Shed in Badaut-Budhana Road Deteriorates Within a Year

लाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्री शेड होने लगा जर्जर

Bagpat News - दाहा, संवाददाता।लाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्री शेड होने लगा जर्जरलाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्री शेड होने लगा जर्जरलाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 17 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
लाखों रुपए से बना मॉर्डन यात्री शेड होने लगा जर्जर

बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव में पूर्व सांसद बागपत की निधि से यात्रियों के लिए बना यात्रीशेड एक साल में ही उखड़ गया। लाखों रुपए की कीमत से बने यात्रीशेड जर्जर होने लगा है। यात्री शेड पर गंदगी फैली हुई। जिससे यात्रियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह की निधि से जिले में जगह जगह यात्रियों के लिए मार्डन एस.एस. यात्री शेड कार्यदायी संस्था पी सी सी डी द्वारा बनाए गए थे, लेकिन बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव में निरपुड़ा रोड़ पर मुख्य बस स्टैंड पर एक साल पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए मार्डन एस.एस.यात्री शेड बनाया गया जो कि पिछले कई महीनों से पत्थर उखड़ने से जर्जर होने लगा है।

जिससे गंदगी फैली रही है। यात्री शेड निरपुड़ा,भड़ल गांव के ग्रामीणों के लिए बनाए गया था लेकिन पत्थर टूट गंदगी फैलने से यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे लाखों रुपए की कीमत से बना यात्री शेड जर्जर होने लगा है। राजीव राणा ने बताया कि यात्री शेड बनने के बाद ही टूटने लगा था। जिसका पत्थर जबकि से उखड़ा पड़ा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक मरम्मत नहीं कराई गई। सोनू राणा ने बताया कि गांव में यात्री शेड यात्रियों की सुविधा के लिए बनवाया गया था लेकिन यात्रा शेड जर्जर व गंदगी फैलने से प्रयोग नहीं हो पा रहा है। जिससे गर्मी में यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में जिला विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक बागपत अखिलेश चौबे ने बताया कि वैसे तो यात्रीशेड बनने के बाद ग्राम पंचायत को सौप दिया जाता है, लेकिन कार्यदायी संस्था से बात कर यात्री शेड की मरम्मत कराई जाएगी। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।