Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav reacts on lalu prasad yadav offer to cm nitish kumar

नीतीश साथ आएं.., लालू यादव के ऑफर पर तेजस्वी ने दी सफाई- मीडिया को ठंडा करने के लिए कहा

  • उनके इस बयान के बाद उनके बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने उनके पिता द्वारा सीएम नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर पर सवाल पूछा तब तेजस्वी यादव ने कहा दिया कि ऐसा उन्होंने आपको ठंडाने के लिए कह दिया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 2 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बयान के बाद सियासत गरमा गई है। दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का ऑफर दिया है। लालू प्रसाद यादव ने इस साक्षात्कार में कहा कि नीतीश कुमार साथ आएं और मिलकर काम करें। उनके इस बयान के बाद उनके बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने उनके पिता द्वारा सीएम नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर पर सवाल पूछा तब तेजस्वी यादव ने कहा दिया कि ऐसा उन्होंने आपको ठंडाने के लिए कह दिया है।

दरअसल 'Headlines Bihar' को दिए गए एक साक्षात्कार में लालू यादव से पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो उनके लिए संभावनाएं हैं, क्या आप उनको साथ लेंगे? इसपर लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'आते हैं तो आएं साथ में रहें, काम करें। लालू ने कहा कि अगर नीतीश कुमार आएंगे तो हम रख लेंगे और उनकी सारी गलतियों को माफ कर देंगे, माफ करना ही हमारा फर्ज है। इस साक्षात्कार में लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार चले जाते हैं लेकिन हम उनको माफ कर देंगे। अब इसपर जब गुरुवार को तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने प्रतिक्रिया लेनी चाही तब तेजस्वी यादव ने कहा, 'रोज-रोज पत्रकार लोग पूछते रहेंगे तो क्या बोलेंगे, आप लोगों को ठंडाने के लिए बोले हैं।'

पढ़ें:नीतीश भाग जाते हैं, आएं तो माफ कर देंगे; लालू यादव ने दे दिया खुला ऑफर- साथ आएं

लालू यादव के इस बयान ने बिहार में राजनीति के तापमान को जरूर बढ़ा दिया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे। नीतीश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।

अभी हाल ही में सीएम नीतीश कुमार दिल्ली भी गए हुए थे। हालांकि, सीएम वहां पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार से मिलने गए थे। अटकलें यह लगाई जा रही थीं कि सीएम की जेपी नड्डा से मुलाकात हो सकती है। लेकिन इसे लेकर औपचारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया था और सीएम की मुलाकात भी वहां नड्डा से नहीं हुई थी।

बहरहाल आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार में एनडीए में नेतृत्व को केेंद्रीय गृहमंत्री के एक बयान के बाद राज्य की सियासत गरमाई हुई थी। हालांकि, हरियाणा के सूरजकुंड में बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी के नेताओं ने एक सुर में कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बिहार चुनाव में एनडीए के चेहरे होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने भी बाद में कहा था कि वो कही नहीं जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो गे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें