Kanpur a mother brutally murdered her 4-year-old child due to a love affair प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, चेहरा दांत से चबा डाला, शव को बाबा के पास रख आई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsKanpur a mother brutally murdered her 4-year-old child due to a love affair

प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, चेहरा दांत से चबा डाला, शव को बाबा के पास रख आई

यूपी के कानपुर जिले में एक महिला ने प्रेस प्रसंग के चक्कर में अपने चार साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। मासूम के चेहरा और पीठ दांतों से चबा लिया। हत्या से बचने के लिए उसने शव को बाबा के पास लिटा आई। मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
प्रेम प्रसंग में मां ने की 4 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, चेहरा दांत से चबा डाला, शव को बाबा के पास रख आई

यूपी के कानपुर में मां ने अपने मासूम बच्चे को निर्ममता से मार डाला। नर्वल में रविवार को प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी। कत्ल के बाद मासूम के चेहरा और पीठ दांतों से चबा लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को बचाने के लिए बेटे का शव उसके बाबा के पास जाकर रख दिया। बाबा की नींद खुली तो पौत्र को देख परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी ने जांच की। महिला को हिरासत में लिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रतापपुर गांव निवासी किसान सुशील यादव की कुछ साल पहले फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से शादी हुई थी। सुशील का आरोप है कि एक महीने पहले मनीषा गांव के ही रहने वाले प्रेमी के साथ भाग गई थी। खोजबीन की गई तो तीन दिन पहले उसकी जानकारी मिली। दबाव बनाकर सुशील उसे घर लाए। मनीषा प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी थी। रविवार देर रात सुशील घर पर नहीं था। सुशील के पिता फूल सिंह छत पर लेटे हुए थे। इस बीच मनीषा ने अपने चार साल के बेटे अनिरुद्ध की उसके गले में बंधे ताबीज के धागे से गला कसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बचने के लिए शव को छत पर सो रहे बाबा के पास लिटा आई। बाबा आंख खुली तो शव को पास लिटा देख चौंक गए। घरवालों को जानकारी दी। चीख पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें:बेटी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, मां की हत्या के बाद शव से उतारे सारे कपड़े

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मां को हिरासत में ले लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से कई साक्ष्य मिले हैं। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।