Hindi Newsबिहार न्यूज़recruitment of lecturer in bihar for 39 subjects interview start from 19th February

खुशखबरी! बिहार में दो हजार से ज्यादा लेक्चरों की नियुक्ति, 19 फरवरी से साक्षात्कार

  • Bihar Jobs: इतिहास विषय का साक्षात्कार 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा। यह 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के लिए 1091 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। इतिहास विषय में 316 रिक्तियों को भरा जाना है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 5 Feb 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहार में दो हजार से ज्यादा लेक्चरों की नियुक्ति, 19 फरवरी से साक्षात्कार

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अब तक 39 विषयों में 2707 सहायक प्राध्यापकों की अनुशंसा कर सरकार को भेज दिया है। शेष 13 विषयों का साक्षात्कार होना बाकी है। वर्ष 2020 में 52 अलग-अलग विषयों में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि 39 विषयों का साक्षात्कार पूरा हो चुका है। शेष 13 विषयों में 1931 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार होना बाकी है।

इतिहास विषय का साक्षात्कार 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा। यह 24 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें साक्षात्कार के लिए 1091 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। इतिहास विषय में 316 रिक्तियों को भरा जाना है। इतिहास विषय के लिए 5021 आवेदन प्राप्त हुए थे।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज! पटना से हावड़ा और लखनऊ के बीच चलेगी 16 रैक वाली वंदे भारत
ये भी पढ़ें:नाम है 'परी' और काम है रेल यात्रियों की मदद, पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट

कोर्ट में मामला जाने से हो रहा विलंब

उन्होंने बताया कि बीच-बीच में कोर्ट में मामला चले जाने से नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब हो रही है। सभी आवेदकों के प्रमाण-पत्रों की स्क्रूटनी के बाद ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। इसमें काफी समय लगता है। उम्मीद है मार्च से अप्रैल तक सभी विषयों का साक्षात्कार करा लिया जाएगा। बशर्तें किसी तरह का मामला फंसे नहीं।

आयोग अपने स्तर से पूरी पारदर्शिता बरतने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि 39 विषयों में कई श्रेणियों में कुछ सीटों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इन बचे हुए सीटों की जानकारी अंत में विषयवार और कोटीबार शिक्षा विभाग के पास भेजा जाएगा। बाद में बचे हुए सीटों पर सरकार से दिशा-निर्देश लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में अभी खत्म नहीं हुआ ठंड, इस दिन से चलेंगी तेज सर्द हवाएं; बढ़ेगी ठिठुरन
ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा

स्थायी प्राचार्यों की भी होनी है नियुक्ति

इधर, आयोग के माध्यम से सूबे के अंगीभूत महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्यों की नियुक्ति भी होनी है। इसके लिए आवेदन लिया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च
ये भी पढ़ें:पुलिस जिसे समझती रही सड़क हादसा वो निकला ट्रिपल मर्डर, कपल को चाकू से गोदा
अगला लेखऐप पर पढ़ें