Car Accident Claims Life on Feena Mandi-Dhanoura Road Two Injured बिजनौर : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो गंभीर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCar Accident Claims Life on Feena Mandi-Dhanoura Road Two Injured

बिजनौर : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो गंभीर

Bijnor News - धनौरा रोड पर कार के ऊँची पुलिया से कूदने के बाद एक पेड़ से टकराने से चालक सिराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वे हज यात्री को दिल्ली से विदा करके लौट रहे थे। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 18 May 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दो गंभीर

शिवालाकला/नूरपुर। फीना मंडी धनौरा रोड पर सरकथल की ऊंची पुलिया पर कार जम्प लेने से पेड़ से जा टकराई। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। रविवार अल सुबह स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर निवासी 35 वर्षीय सिराज पुत्र इरशाद, कस्बा सहसपुर निवासी 30 वर्षीय जहीर आलम पुत्र फुरकान अहमद, 24 वर्षीय फैजान पुत्र वकील अहमद निवासी रवाना शिकारपुर के साथ किसी निकट संबंधी हज यात्री को दिल्ली से हज के लिए विदा करके लौट रहे थे। रविवार सुबह लगभग छह बजे गांव सरकथल के समीप स्थित एक ऊंची पुलिया पर कार जम्प लेकर नजदीक ही पेड़ से जा टकराई।

ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे तथा घायलों को मुश्किल से निकाला एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। कार चालक फैलान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने किसी भी पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।