UP Top News Today: मायावती दिल्ली में ले रहीं बसपा की बैठक, यूपी के 5 जिलों में आफत बनी आंधी
बसपा सुप्रीमो मायावती की अध्यक्षता में दिल्ली में बसपा की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि मायावती आज पार्टी में आकाश यादव की भूमिका तय कर सकती हैं। उधर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के ऊपर बने विपरीत चक्रवाती स्थिति ने उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहर बरपाया।

UP Top News Today 18 Ma 2025: सपा सुप्रीमो मायावती दिल्ली में बसपा की महत्वपूर्ण बैठक ले रही हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में मायावती, पार्टी में भतीजे आकाश आनंद की भूमिका तय कर सकती हैं। इसके साथ ही वह मिशन 2027 के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे सकती हैं।
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के ऊपर बने विपरीत चक्रवाती स्थिति ने उत्तर प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहर बरपाया। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद समेत पांच जिलों में आंधी ने तबाही मचाई। दूसरी ओर झांसी और बांदा सबसे गर्म जिले रहे। झांसी में 45.4, बांदा में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। प्रयागराज, इटावा, लखनऊ समेत 11 जिलों में पारा 40 के ऊपर के ऊपर रहा। मौसम विभाग के अनुसार हवा की चक्रवाती स्थिति प्रदेश के मध्य और पश्चिमी जिलों में रविवार को कमजोर रहेगी। सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ आने पर इसका उससे सम्पर्क बन जाएगा। इसके बाद तीन से चार दिनों तक फिर आंधी, बारिश की परिस्थितियां रहेंगी। शनिवार को बांदा झांसी के बाद हमीरपुर तीसरे नम्बर पर सबसे गर्म रहा जहां तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहंचा। ब्रज में बदला मौसम, आंधी-बारिश से नुकसानआगरा में दोपहर से मौसम बदलना शुरू हो गया। चार बजते ही आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्ष 2030 तक प्रदेश के हरित आवरण को 20 प्रतिशत तक ले जाना है। यह काम तभी सफल होगा जब वृक्षारोपण जनांदोलन का स्वरूप ले। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 01 से 07 जुलाई के बीच 35 करोड़ पौधरोपण का अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कुकरैल नाइट सफारी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि ठेकेदार चयन की प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी कर ली जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यूनतम 50 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार की जाए। चिन्हित प्रत्येक परिवार को ‘सहजन’ का पौधा प्रदान किया जाए।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
मरने से पहले मांग में भरा सिंदूर, निभाईं शादी की रस्में; फंदे से लटक गया युगल
सोनभद्र में एक प्रेमी युगल ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों के शादी से इनकार करने पर इस युगल ने यह खौफनाक कदम उठाया। मरने से पहले दोनों ने शादी की रस्में भी निभाईं। लड़के ने लड़की मांग में सिंदूर भरा। दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी माना फिर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें:मरने से पहले मांग में भरा सिंदूर, निभाईं शादी की रस्में; फंदे से लटक गया युगल
चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA ने शिक्षा मित्र को हटाया
कौशांबी के एक प्राइमरी स्कूल में चौथी कक्षा में एडमिशन लेने आई एक छात्रा के अभिभावकों ने एक शिक्षा मित्र पर छात्रा को गलत ढंग से छूने (बैड टच) का आरोप लगाया। इस पर बीएसए डॉ.कमलेंद्र कुशवाहा ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए आरोपी शिक्षा मित्र को बीआरसी से संबद्ध कर दिया। बीएसए ने शिक्षा मित्र के खिलाफ जांच भी बिठा दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें:चौथी में एडमिशन लेने आई छात्रा को किया बैड टच! BSA ने शिक्षा मित्र को हटाया
इंदिरा नहर में उतराता मिला HC के वकील का शव, बचाने के लिए कूदे भाई की भी मौत
लखनऊ की इंदिरा नहर में कूदे वकील अनुपम तिवारी का शव मिल गया है। उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले फुफेरे भाई शिवम की भी मौत हो गई है। शिवम का शव कल यानी शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। अधिवक्ता अनुपम तिवारी शुक्रवार की रात घर से निकले थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें:इंदिरा नहर में उतराता मिला HC के वकील का शव, बचाने के लिए कूदे भाई की भी मौत
एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर में एक ही बाइक पर सवार होकर बारात से लौट रहे चार युवकों का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये युवक एक शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे। मरने वाले सभी युवक लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी के बिलहरा गांव के रहने वाले थे। हादसा शाहजहांपुर के खुटार बंडा रोड पर सौफरी गांव के पास नगरा मोड़ पर हुआ।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एक ही बाइक पर सवार हो बारात से लौट रहे 4 युवकों का एक्सीडेंट, 3 की दर्दनाक मौत
6 महीने रेप के बाद लड़की प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खिला दी दवाई, गंभीर
गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ एक युवक छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था। उसकी इस करतूत का अब भंडाफोड़ हो गया है। किशोरी के गर्भवती होने पर आरोपित ने किसी मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खिला दी। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने पुलिस का मामला बताकर थाने भेज दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 6 महीने रेप के बाद लड़की प्रेग्नेंट हुई तो मेडिकल स्टोर से खिला दी दवाई, गंभीर
आपकी अति अशोभनीय…, अखिलेश ने ब्रजेश पाठक को पत्र लिख दिया जवाब; जानें मामला
यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बीच डीएनए के नाम पर विवाद जारी है। डिप्टी सीएम के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अभद्र पोस्ट करने को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की ओर से दी गई तहरीर पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आपकी अति अशोभनीय…, अखिलेश ने ब्रजेश पाठक को पत्र लिख दिया जवाब; जानें मामला
UP के कौशांबी में पुलिस के हाथों मारा गया बदमाश संतोष, हाइवे पर की थी हत्या-लूट
कौशांबी में पुलिस के एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू मारा गया है। संतोष और उसके दो साथियों पर एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट का आरोप था। कौशांबी पुलिस के अनुसार संतोष और उसके साथ हाइवे पर इस तरह की लूटपाट किया करते थे। इनके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP के कौशांबी में पुलिस के हाथों मारा गया बदमाश संतोष, हाइवे पर की थी हत्या-लूट
यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया अपराधी सलमान, एक पुलिसकर्मी शहीद; एक घायल
जौनपुर में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक गो-तस्कर मारा गया है। जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस एनकाउंटर में एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हुई हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी की तो गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया अपराधी सलमान, एक पुलिसकर्मी शहीद; एक घायल
यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया अपराधी सलमान, एक पुलिसकर्मी शहीद; एक घायल
जौनपुर में गोतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें एक गो-तस्कर मारा गया है। जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। इस एनकाउंटर में एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हुई हैं। बीती रात बदमाशों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दी थी। इसमें एक सिपाही शहीद हो गया। पुलिस ने तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया अपराधी सलमान, एक पुलिसकर्मी शहीद; एक घायल
अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा हिरासत में
विवाह के नाम पर नाबालिग बच्चियों की खरीद-फरोख्त का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला है। शनिवार की रात महज 12 साल की दुल्हन ने यूपी के कौशांबी के सिराथू क्षेत्र के एक ढाबे पर जमकर हंगामा किया। ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और बिचौलिया को हिरासत में ले लिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अपने ही मां-बाप ने किया सौदा, 12 साल की दुल्हन ने कर दी बगावत; दूल्हा हिरासत में
लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग
लखनऊ के चारबाग स्थित मोहन होटल में शनिवार रात करीब 12 बजे आग लग गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन में लगी आग से होटल के सभी कमरों में धुआं भर गया और 17 कमरों में ठहरे 30 लोग फंस गए। दम घुटने लगा तो होटल में ठहरे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर यात्रियों को बाहर निकाला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ के मोहन होटल में लगी आग, 17 कमरों में मची चीख-पुकार; रेस्क्यू किए गए 30 लोग