Hindi Newsबिहार न्यूज़first time in country pari robot will deployed at patna junction to help passengers

नाम है 'परी' और काम है रेल यात्रियों की मदद करना, देश में पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट

  • जंक्शन पर परी नामक रोबोट लगने के बाद विशेष कर असाक्षर यात्री परी के पास जाएंगे और मार्ग या गाड़ी नंबर बताते हुए सवाल करेंगे तो परी द्वारा बताया जाएगा की ट्रेन का निर्धारित समय पटना जंक्शन पहुंचने का कितना था, कितने की देरी से चल रही है और कितने बजे आने वाली है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, आनंद सिंह कौशिकWed, 5 Feb 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
नाम है 'परी' और काम है रेल यात्रियों की मदद करना, देश में पहली बार पटना जंक्शन पर रोबोट

पटना जंक्शन पर देश में पहली बार यात्रियों की सहायता के लिए रोबोट लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां दानापुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से लगभग पूरी है। जल्द ही ट्रायल के तौर पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर इसे लगाया जाएगा। जंक्शन पर लगने वाला रोबोट महिला की शक्ल में होगी। इसे परी (पैसेंजर असिस्टेंट रेलवे इंक्वायरी) नाम दिया गया है।

इस रोबोट से विशेष कर असाक्षर यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा पूछताछ काउंटर के विकल्प के तौर पर भी रोबोट काम करेगा। जानकारी के अनुसार रोबोट पटना पहुंच गया है। जल्द ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल सफल होता है तो पूर्व मध्य रेल और दानापुर मंडल के वरीय पदाधिकारीयों की मौजूदगी में शुभारंभ कर यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बालू की ऑनलाइन डिलीवरी इस महीने से होगी शुरू, एक ऐप भी लॉन्च

यात्रियों को परी ऐसे देगी जानकारी

पटना जंक्शन पर प्रतिदिन लगभग तीन लाख यात्री ट्रेनों से आवागमन करते हैं। इनमें से लगभग आधे यात्री मोबाइल के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी ले लेते हैं। लेकिन हजारों ऐसे यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं, जिन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों की जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसे में लोग पूछताछ केंद्र या जंक्शन पर खड़े रेलवे के कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास करते हैं।

लेकिन जंक्शन पर परी नामक रोबोट लगने के बाद विशेष कर असाक्षर यात्री परी के पास जाएंगे और मार्ग या गाड़ी नंबर बताते हुए सवाल करेंगे तो परी द्वारा बताया जाएगा की ट्रेन का निर्धारित समय पटना जंक्शन पहुंचने का कितना था, कितने की देरी से चल रही है और कितने बजे आने वाली है। इससे जहां पूछताछ काउंटर पर भीड़ में कमी आएगी, वहीं यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:‘बचाओ-बचाओ’ चीख रहे थे, बिहार में यहां कैसे जिंदा जल गए मामा-भांजी; भयानक हादसा

निजी कंपनी भी लगा सकेंगे रोबोट, प्रचार का मौका

रेलवे की योजना है कि दानापुर मंडल के सभी भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर रोबोट की सुविधा हो। इसके लिए निजी कंपनियों को भी मौका मिलेगा। जिन कंपनियों के द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोबोट लगाया जाएगा, उन कंपनियों को संबंधित स्टेशन पर मुफ्त में प्रचार करने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे भी आमतौर पर विभिन्न स्टेशनों पर कई निजी कंपनियों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाता है। इसमें रेलवे के नियमों और शर्तों का पालन करना होता है। इस तरह का विचार रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मुहर लगेगी।

चीन में काम कर रहा ऐसा रोबोट

चीन के शिआन रेलवे स्टेशन पर शियाओटी नामक एक रोबोट तैनात किया है जो रेलवे सिस्टम से जुड़ा है। यह यात्रियों को स्टेशन के भीतर यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने में मदद करता है। साथ ही उन्हें जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में अभी खत्म नहीं हुआ ठंड, इस दिन से चलेंगी तेज सर्द हवाएं; बढ़ेगी ठिठुरन
ये भी पढ़ें:बजट में बिहार को मिली सौगात तो चिराग हुए गदगद, बोले- 8 गुना ज्यादा मिला, थैंक्स
अगला लेखऐप पर पढ़ें