Hindi Newsबिहार न्यूज़railway track work will start from march for patna metro train will stop on four junctions

पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें

  • 6.5 किमी लंबे प्राथमिक कोरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी हैं। लेकिन शुरुआती दौर में खेमनीचक छोड़कर चार स्टेशनों पर मेट्रो रुकेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 12 Feb 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर (मलाही पकड़ी से आईएसबीटी) में मार्च से पटरी बिछाने का काम शुरू होगा। दिल्ली मेट्रो में फेज चार के तहत जो एजेंसी पटरी लगा रही है, उसी ने पटरी की भी आपूर्ति की है। पटरी जीरोमाइल के समीप गोडाउन में पहुंच गई है। राज्य सरकार ने अगस्त में मेट्रो चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस ट्रैक पर मेट्रो रेल चलाने के लिए तीन बोगियों की एक रैक का ऑर्डर भी दे दिया गया है, जो पुणे से आएगी। इन बोगियों के पटना आने में तीन से चार माह का वक्त लग सकता है। तब तक ट्रैक बिछाने के साथ ही इलेक्ट्रिकल, सिग्नल व टेलीकॉम का काम पूरा किया जाएगा।

चार स्टेशनों पर ही रुकेगी मेट्रो

6.5 किमी लंबे प्राथमिक कोरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी हैं। लेकिन शुरुआती दौर में खेमनीचक छोड़कर चार स्टेशनों पर मेट्रो रुकेगी। इन चार स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर व गेट प्रणाली आदि लगाये जाने को लेकर एजेंसी का चयन पूरा कर लिया गया है। अगले माह इस पर काम शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही प्री-फैब्रिकेटेड स्टेशन का स्ट्रक्चर भी इंस्टॉल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार
ये भी पढ़ें:प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें

जून महीने में डिपो बनकर तैयार होगा

डिपो में मेट्रो रेक के वॉशिंग व मेंटेनेंस पिट के साथ ही कंट्रोल रूम, मेट्रो स्टेबलिंग लाइन, विद्युत सब स्टेशन, ऑटो कोच वाश प्लांट, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड, इंटरनल क्लीनिंग शेड, रिसीविंग सब स्टेशन, इलेक्ट्रिक एवं ट्रैक यूनिट आदि की व्यवस्था की जानी है। डिपो का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत
अगला लेखऐप पर पढ़ें