Hindi Newsबिहार न्यूज़jp ganga path will be six lane road and bridge from digha to bihta

खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

  • दीघा से बिहटा की लंबाई 35.5 किमी है। इसमें दीघा से शेरपुर की लंबाई 12.5 किमी है। यहां पर गंगा के ऊपर एलिवेटेड पुल बनेगा। शेरपुर से बिहटा के बीच की दूरी 23 किलोमीटर है। इसमें 4.5 किलोमीटर एलिवेटेड और 18.5 किमी में जल संसाधन विभाग के पथ-बंध (बांध पर सड़क) पर सड़क का निर्माण होगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 12 Feb 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

पटना में जेपी गंगा पथ का दीघा से बिहटा तक 35.5 किलोमीटर में विस्तार होगा। चार लेन की जगह अब छह लेन का पुल और सड़क बनेगी। दीघा से शेरपुर तक गंगा पर एलिवेटेड बनेगा। वहीं शेरपुर से बिहटा तक एलिवेटेड और बांध पर सड़क बनाई जाएगी, जो कोईलवर के नवनिर्मित छह लेन पुल में जुड़ेगा।

इसके निर्माण पर लगभग 7600 करोड़ की लागत आने का अनुमान। इस सड़क के बनने से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आरा, छपरा, गोपालगंज, बक्सर जाने में लोगों को सुविधा होगी। इसके साथ ही पटना शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) ने इसका प्रस्ताव, प्राक्कलन और डिजाइन तैयार कर विभाग को भेज दिया है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान 21 फरवरी को निर्माण को लेकर विधिवत घोषणा होने की संभावना है। इसके बाद कैबिनेट से मार्च में स्वीकृति की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत

सड़क बनने से लोगों को यह होगी सुविधा

दीघा से बिहटा तक सड़क बनने से लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। इसका जुड़ाव दीघा में जेपी गंगा पथ से, जेपी सेतु और जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन पुल से, पाटिल पथ, अशोक राजपथ एवं अटल पथ से होगा। शेरपुर में शेरपुर-दिघवारा निर्माणाधीन पुल, पुराना एनएच-30 (छितनावां) और बिहटा में बिहटा सरमेरा पथ, बिहटा एयरपोर्ट और कोईलवर सेतु से होगा।

sixइस छोर पर जेपी गंगा पथ के छितनावां में फोरलेन फोरलेन एलिवेटेड अंडरपास का भी निर्माण किया जाएगा। दीघा से शेरपुर के बीच टोल गेट बनाने की योजना है।

ये भी पढ़ें:माघी पूर्णिमा पर पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, कहां नो एंट्री और किधर से जाएं
ये भी पढ़ें:प्रयागराज पहुंचने की बेताबी, पटना में चलानी पड़ी कुम्भ स्पेशल ट्रेनें
अगला लेखऐप पर पढ़ें