मेरा अनशन जारी रहेगा, BPSC छात्रों की राज्यपाल से मुलाकात के पहले बोले प्रशांत किशोर
- प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि यथासंभव वो छात्रों की परेशानियों को दूर करेंगे। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जहां तक हो सके वो अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि छात्रों के साथ न्याय हो।
पटना में BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का 12 दिनों से आमरण अनशन जारी है। इस बीच जन सुराज ने यह दावा किया कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रशांत किशोर का अनशन खत्म कराने के लिए पहल करते हुए छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया है। अब प्रशांत किशोर ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात पर सस्पेंस खत्म किया कि राज्यपाल के इस पहल के बाद फिलहाल उनका अनशन जारी रहेगा या नहीं?
दरअसल पटना स्थित शेखपुरा हाउस मेें प्रशांत किशोर ने कुछ अभ्यर्थियों के साथ बैठक की है। बैठक क बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि यथासंभव वो छात्रों की परेशानियों को दूर करेंगे। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि जहां तक हो सके वो अपनी तरफ से कोशिश करेंगे कि छात्रों के साथ न्याय हो। उन्होंने बताया कि राज्यपाल के पास औपचारिक तौर पर 11 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राज ठाकुर, निखिल, ऋषभ, राम कश्यप, अनुराग, सौरभ, आकाश आनंद, नीतीश कुमार, पवन कुमार, संदीप गिरी और संदीप सिंह शामिल हैं।
यह सभी बीपीएससी अभ्यर्थी हैं। ये ऐसे छात्र हैं जो बीपीएससी के परीक्षार्थी रहे हैं। प्रशांत किशोर ने बताया कि छात्र संसद से चुने गए छात्र आने में असमर्थ थे इसलिए वो इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो सके हैं। लेकिन इन छात्रों ने उनसे फोन पर बातचीत की है और सभी की इस बात पर सहमति बनी है कि एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करेगा।
इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक मेरा सवाल है तो मेरा अनशन 12 दिनों से चल रहा है और यह अभी जारी है तथा आगे भी जारी रहेगा। अगर मैं अनशन तोड़ूंगा तो आपको (मीडिया) बताउंगा।