Hindi Newsबिहार न्यूज़competition between pappu prashant and tejashwi yadav on bpsc students said jdu spokes person neeraj kumar

पप्पू, तेजस्वी और कंबल वाले किशोर के बीच चल रही प्रतियोगिता, JDU ने घेरा

  • जेडीयू एमएलसी ने कहा कि राजनीति में परेशान किशोर जो कंबल वाले हैं। उनकी बेचैनी समझ में आती है कि राजनीति में गलाकाट प्रतियोगिता है तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कंबल वाले किशोर जी के बीच। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी बात को दरकिनार कर दिया है। अब तो नोटिस मिल रहा है उसका जवाब दीजिए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सियासी घमासान तेज है। अब जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पप्पू यादव, प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर एक साथ निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर राजनीति में पप्पू यादव, प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव के बीच गलाकाट प्रतियोगिता हो रही है।

जेडीयू एमएलसी ने कहा कि राजनीति में परेशान किशोर जो कंबल वाले हैं। उनकी बेचैनी समझ में आती है कि राजनीति में गलाकाट प्रतियोगिता है तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कंबल वाले किशोर जी के बीच। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी बात को दरकिनार कर दिया है। अब तो नोटिस मिल रहा है उसका जवाब दीजिए।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने बिहारियों को गाली दी, गरीबों को लूटा; RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा डीके टैक्स की बात कुछ दिनों पहले कहे जाने के बाद अब इस मुद्दे पर भी उन्हें घेरा है। अपने एक्स हैंडल पर नीरज कुमार ने लिखा -:

'बूझो तो जानें

DT- दबंगई Tax

AT- अपहरण Tax

RT- रंगदारी Tax

LT- ........ Tax

TT- ....... Tax

MT- ...... Tax

ST- ....... Tax

RT- ....... Tax

TT- ....... Tax

ST- ....... Tax

कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं!'

अगला लेखऐप पर पढ़ें