पप्पू, तेजस्वी और कंबल वाले किशोर के बीच चल रही प्रतियोगिता, JDU ने घेरा
- जेडीयू एमएलसी ने कहा कि राजनीति में परेशान किशोर जो कंबल वाले हैं। उनकी बेचैनी समझ में आती है कि राजनीति में गलाकाट प्रतियोगिता है तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कंबल वाले किशोर जी के बीच। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी बात को दरकिनार कर दिया है। अब तो नोटिस मिल रहा है उसका जवाब दीजिए।
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सियासी घमासान तेज है। अब जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पप्पू यादव, प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव पर एक साथ निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर राजनीति में पप्पू यादव, प्रशांत किशोर और तेजस्वी यादव के बीच गलाकाट प्रतियोगिता हो रही है।
जेडीयू एमएलसी ने कहा कि राजनीति में परेशान किशोर जो कंबल वाले हैं। उनकी बेचैनी समझ में आती है कि राजनीति में गलाकाट प्रतियोगिता है तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और कंबल वाले किशोर जी के बीच। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आपकी बात को दरकिनार कर दिया है। अब तो नोटिस मिल रहा है उसका जवाब दीजिए।
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा डीके टैक्स की बात कुछ दिनों पहले कहे जाने के बाद अब इस मुद्दे पर भी उन्हें घेरा है। अपने एक्स हैंडल पर नीरज कुमार ने लिखा -:
'बूझो तो जानें
DT- दबंगई Tax
AT- अपहरण Tax
RT- रंगदारी Tax
LT- ........ Tax
TT- ....... Tax
MT- ...... Tax
ST- ....... Tax
RT- ....... Tax
TT- ....... Tax
ST- ....... Tax
कुछ लोग हर काम में अपना टैक्स लगा देते हैं!'